हिन्दी सप्ताह व विवेकानंद जयंती पर कवि सम्मेलन का आयोजन

Uncategorized

फर्रुखाबाद: राष्ट्र भाषा सप्ताह एवं स्वामी विवेकानंद जयंती पर पीडी महिला डिग्री कालेज में छात्राओं ने विचार गोष्ठी व कवि सम्मेलन का आयोजन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ कालेज के संस्थापक बाबू सिंह यादव के द्वारा सरस्वती प्रतिमा एवं स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया।

इस दौरान बीएड की छात्राएं सोनी अग्निहोत्री, एकता सिंह एवं शिवा जौहरी के द्वारा सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। सोनी अग्निहोत्री ने राष्ट्रभाषा हिन्दी के अस्तित्व और महत्व पर प्रकाश डालते हुए भारतेन्दु हरिश्चन्द्र की भावनाओं को मुखरित किया- ‘निज भाषा उन्नति अहैं, सब उन्नति को मूल, बिनु निज भाषा ज्ञान के मरै न हिय को शूल’। बीएससी द्वितीय वर्ष की छात्रा मैरिस पाल ने हास्य कविता ‘ आधुनिक भिखरी’ प्रस्तुत की। बीएड की छात्रा मोनी मिश्रा ने स्वामी विवेकानंद के व्यक्तित्व एवं कृतित्व को दर्शाते हुए छात्र-छात्राओं से उन्हें अपने जीवन का आदर्श बनाने की ओर संकेत किया। बीएससी द्वितीय वर्ष की छात्रा उमरा मंसूरी ने हिन्दी तुझको नमन हमारा, कविता प्रस्तुत की। बी लिब की छात्रा शिवानी वर्मा ने विवेकानंद के ओजस्वी व्यक्तित्व को उभारा।

महाविद्यालय के चीफ ट्रस्टी डा0 अनार सिंह यादव के अलावा प्राचार्या डा0 प्रीती सिंह, डा0 रेखा मिश्रा, डा0 एस पी यादव, अर्चना वाजपेयी, डा0 रेखा दीक्षित, डा0 मनीषा मिश्रा, अंजू, स्नेह शर्मा, दिव्या, संध्या, ज्योत्सना, गीता, दीपचन्द आदि मौजूद रहे।