दमयंती का चुनावचिन्हं लेने पहुंचे राजेश पाठक

Uncategorized

फर्रुखाबाद: नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए प्रत्याशी अभी से ही सारे हथकंडे अजमाने में लगे हुए हैं। प्रत्याशी अपने चुनावी कार्यों के लिए खुद न जाकर अपने समर्थकों को भेज रहे हैं। एक तरफ समर्थकों में जोश भरा जा रहा है तो दूसरी तरफ विरोधी पक्ष को सीधी पटखनी देने की जुगत भिड़ाई जा रही है। चुनावी हथकंड़ों के उस्ताद कहे जाने वाले नगर विधायक भी सारे दाव पेंच भिड़ाने में लगे हैं।

शुक्रवार को जहां अन्य सभी प्रत्याशी चुनाव चिन्हं लेने के लिए खुद जिला मुख्यालय पहुंचे वहीं अध्यक्ष पद की प्रत्याशी दमयंती सिंह का चुनाव चिन्हं लेने राजेश पाठक पहुंचे। जबकि राजेश पाठक ने अपनी पत्नी विनीता पाठक को चुनाव मैदान में उतारा था। जिन्होंने बीते दिन अपना नामांकन पत्र वापस ले लिया। नामांकन पत्र वापसी के समय ही माना जा रहा था कि विनीता पाठक ने अपना पर्चा विजय सिंह के पक्ष में वापस लिया है। यह बात बिलकुल साफ तब और भी हो गयी जब राजेश पाठक अपने कई समर्थकों के साथ कचहरी स्थित नगर मजिस्ट्रेट कार्यालय में दमयंती सिंह का चुनाव चिन्हं लेने पहुंच गये। दमयंती सिंह के लिए कार चुनाव चिन्हं का आवंटन होते ही राजेश पाठक फूले नहीं समाये। इस नजारे की अध्यक्ष पद के कई प्रत्याशियों में खासी चर्चा बनी रही।