फर्रुखाबाद: आधी-अधूरी तैयारियों के बीच रविवार को निकाय चुनाव के लिये प्रशासन ने नामांकन कक्ष तो सजा लिये, परंतु अंतिम मतदाता सूची के अभी तक छप कर न आ पाने के कारण कफी लोग 28 मई तक नामांकन नहीं करा सकेंगे। नामांकन कक्षों व कलक्ट्रेट में दिन भर सन्नाटा पसरा राह।
जिला निर्वाचन अधिकारी की हैसियत से डीएम मुथुकुमार स्वामी बी. ने शनिवार को जनपद में नगर पालिका व नगर पंचायत चुनाव की अधिसूचना तो जारी कर दी, परंतु देर रात्रि तक जिला प्रशासन नामांकन के लिए जरूरी व्यवस्था करने में व्यस्त रहे। इसके बावजूद अंतिम मतदाता सूची उपलब्ध नही हो पायी। पूरे दिन मतदाता सूची के लिए प्रत्याशी व उनके प्रतिनिधि जनपद के निर्वाचन कार्यालय के चक्कर लगाते रहे।
सहायक निर्वाचन अधिकारी बनाए गए अधिकारियों को रविवार से शुरू हो रही निकाय चुनाव संबंधी ड्यूटी की सूचना देने के लिए शाम तक खोजा जाता रहा। डीएम व प्रशासन के दूसरे अधिकारियों ने शाम को आरओ, एआरओ व चुनाव प्रक्रिया से जुड़े अन्य अधिकारियों की बैठक कर उन्हें रविवार से शुरू हो रही नामांकन प्रक्रिया से संबंधित जानकारी दी।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी/एडीएम व अन्य अधिकारियों ने नामांकन स्थलों का निरीक्षण कर वहां जरूरी इंतजाम पूरे करने के निर्देश देते रहे। नगर पालिका व नगर पंचायतों की मतदाता सूची अभी तक तैयार नहीं हो पाई है। प्रशासनिक सूत्रों के मुताबिक 10 अप्रैल तक के संषोधनों वाली मतदाता सूची ही अभी उपलब्ध है। अंतिम पुरनरीक्षण वाली मतदाता सूची 28 मई तक तैयार हो पाएगी क्योंकि, 25 मई तक सूची में मतदाताओं के नाम जुड़वाने व संशोधन के जो फॉर्म स्वीकार किए गए, उनकी जांच होनी बाकी है।