पड़ोसी ने विवाहिता को बदनीयती से दबोचा

Uncategorized

पफर्रुखाबाद: कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र के मोहल्ला ग्वालटोली निवासी शारदा पत्नी रामलाल यादव को उसके ही पड़ोसी ने बीती रात बदनीयती से दबोचने का प्रयास किया। चीखने चिल्लाने पर पड़ोसी भाग गया।

पीड़ित महिला शारदा यादव ने बताया कि उसका पति रामदास यादव दिल्ली में प्राइवेट नौकरी करता है। वह ग्वालटोली में नन्हें माली पुत्र बाबूराम के यहां किराये पर बीते तकरीबन चार माह से रह रही है। नन्हें के ही मकान में मंत्री नाम का एक और किरायेदार भी रहता है। जिसकी पत्नी की मौत काफी समय पहले हो चुकी है और उसके चार पुत्र हैं।

शारदा ने बताया कि बीती रात तकरीबन एक बजे वह घर में अकेली अपने बच्चों के साथ सो रही थी। तभी पड़ोसी किरायेदार मंत्री ने उसे बदनीयती से पकड़ लिया। चीखने चिल्लाने के बाद भी मकान मालिक व उसके पुत्र उठकर नहीं आये। इसके बाद मंत्री छोड़कर भाग गया तो शारदा ने पड़ोसी के फोन से अपने पति रामदास को फोन किया। सूचना मिलते ही रामदास आज सुबह घर पहुंचा और अपनी पत्नी को लेकर फतेहगढ़ कोतवाली में आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी।