बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में 7 प्रशिक्षु चिकित्सकों की तैनाती

Uncategorized

फर्रुखाबाद: मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 राकेश कुमार ने बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में चिकित्सकीय सुविधा सुचारू रूप से चलाये जाने के लिए बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में सात प्रशिक्षु चिकित्सकों की तैनाती की है।

बीते एक माह से गंगा व रामगंगा का पानी उफान पर है। जिससे क्षेत्रों में कई संक्रमक बीमारियां भी फैल रहीं हैं। बीते एक दिन पूर्व ही कायमगंज के गांव रायपुर में तकरीबन 300 लोगों को डायरिया हो गयी थी। जिससे आक्रोषित लोगों ने जाम लगाकर नारेबाजी की। इसके अलावा कायमगंज के कई क्षेत्रों में बाढ़ का प्रकोप शुरू हो गया है। जिसमें ग्रामीणों को चिकित्सकीय सुविधा प्रदान करने के लिए कायमगंज क्षेत्र में प्रशिक्षु डा0 राजीव कुमार, अनुपम द्विवेदी, आदित्य कुमार, डा0 रेशू सिंह, राजेपुर क्षेत्र में दो चिकित्सकों मिथलेश पाठक व श्रंखला मिश्रा के अलावा अमृतपुर में डा0 विकासचन्द्र की तैनाती बाढ़ग्रस्त पीएचसी पर कर दी गयी है।