बीपीएल परिवारों को फ्री में मोबाइल फोन

Uncategorized

केन्द्र सरकार बीपीएल परिवारों को जल्द ही फ्री मोबाइल की सौगात देने जा रही है। करीब 7 हजार करोड़ रुपए की इस योजना का खाका तैयार हो चुका है और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह 15 अगस्त को इसकी घोषणा कर सकते हैं।
‘हर हाथ में फोन” नाम से लांच की जा रही इस योजना में देश के सभी बीपीएल परिवारों को शामिल किया जा रहा है, साथ ही हर मोबाइल के साथ 200 मिनट का लोकल टॉक टाइम भी फ्री दिया जा रहा है। सूत्रों का कहना है कि आगामी लोकसभा चुनावों के मद्देनजर यह योजना तैयार की गई है और सरकार के रणनीतीकारों का मानना है कि इससे बीपीएल परिवारों का रुझान कांग्रेस की ओर बढ़ेगा। इसके पीछे यूपीए सरकार की बीपीएल परिवारों के सशक्तिकरण की योजना को आधार माना जा रहा है।

इस योजना के लिए धन की व्यवस्था टेलीकॉम विभाग के माध्यम से की जा रही है। आधी राशि टेलीकॉम विभाग वहन करेगा और बाकी राशि उस कंपनी को वहन करनी होगी, जो नीलामी के माध्यम से मोबाइल उपलब्ध कराने के लिए अधिकृत की जाएगी। प्रारंभिक आंकड़ों के अनुसार योजना में प्रति मोबाइल प्रतिमाह 100 रुपए का खर्च आंका गया है। सरकार की यह भी तैयारी है कि उपभोग राशि में भी कुछ छूट उपभोक्ताओं को मुहैया करवाई जा सके। इस योजना को सीधे पीएमओ निर्देशित कर रहा है और योजना आयोग तथा टेलीकॉम विभाग इसे अमली जामा पहना रहे हैं।