जलापूर्ति न होने से परेशान ग्रामीणों ने जलनिगम के जेई का किया घेराव

Uncategorized

फर्रुखाबाद: विकासखण्ड बढ़पुर क्षेत्र के ग्राम अमेठी कोहना में महीनों से जलापूर्ति न होने से ग्रामीणों ने जलनिगम के जेई जेई लौहराम का घेराव कर चेतावनी दी कि यदि अगले तीन दिनों में जलापूर्ति व्यवस्था ठीक नहीं हुई तो ग्रामीण रोड जाम कर आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।

ग्राम अमेठी कोहना में लगभग एक माह से पेयजल की भारी किल्लत बनी हुई है। अमेठीकोहना के निवासी जब जलनिगम के जेई से जलापूर्ति न होने की बात कहते हैं तो वह विद्युत विभाग के जेई पर सारा दोष मड़ देते हैं। आज शनिवार को अमेठी कोहना के ग्रामीणों ने जलनिगम के जेई को धीमरपुरा में बनी पानी की टंकी पर बुलाया।
वहां मौजूद ग्रामीण शीलादेवी, उर्मिला, मंजू ने जेई से कहा कि महीनों से हमारे घरों में पानी की आपूर्ति नहीं की जा रही है। जबकि प्रतिमाह हम लोगों से जलकर के नाम पर पैसा लिया जाता है। टंकी की पाइपलाइनें क्षतिग्रस्त हो गयीं हैं तथा जगह-जगह पर पानी का रिसाव हो रहा है। पानी का प्रेसर कम होने से घरों तक पानी नहीं पहुंच पाता है। जिस पर जेई ने कहा कि मेरा काम नलकूप की मरम्मत तथा टंकी तक पानी पहुंचाने का है वितरण का नहीं। वितरण का कार्य अन्य लोगों का है।
जिस पर मौके पर मौजूद ग्राम वासियों ने जेई लौहराम का घेराव कर लिया। विद्युत विभाग के जेई राकेश कुमार को भी मौके पर बुला लिया। राकेश कुमार को बताया कि जल निगम के जेई कह रहे हैं कि विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण टंकी का समर नहीं चल पा रहा है। टंकी के लिए लगे ट्रांसफार्मर से फेस कम निकल रहा है। इस पर जेई ने ट्रांसफार्मर के वोल्टेज चेक करके दिखाये जो ठीक थे।

तभी ग्रामीणों ने जलनिगम के जेई लौहरराम से पूछा कि अब किसकी लापरवाही से जलापूर्ति नहीं हो पा रही है। ग्रामवासियों के प्रश्न का जेई लौहरराम कोई जबाव नहीं दे सके। ग्रामीणों ने जेई को चेतावनी दी कि यदि तीन दिन के अंदर जलापूर्ति व्यवस्था ठीक नहीं की गयी तो वह लोग रोड जाम कर आंदोलन के लिए विवश होंगे व जिलाधिकारी को भी ज्ञापन सौंपेंगे।