कांग्रेसियों ने पलटी मारी, डा० श्रीवास्तव को वापस लोहिया लाने के लिए ज्ञापन

Uncategorized

फर्रुखाबाद: राममनोहर लोहिया अस्पताल में बाहर से दवाई लिखने व व्याप्त भ्रष्टाचार व अव्यवस्थाओं के सम्बंध में शहर कांग्रेस कमेटी के द्वारा बीते दिनों जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया गया था जिस पर जिलाधिकारी के निरीक्षण में लोहिया अस्पताल के डा0 एच पी श्रीवास्तव मौके पर बाहर से दवाई लिखते पकड़े गये थे। जिस पर उनका स्थानांतरण कायमगंज के लिए कर दिया गया था। मंगलवार को शहर कांग्रेस अध्यक्ष पुन्नी शुक्ला के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने जिलाधिकारी मुथुकुमार स्वामी को ज्ञापन सौंपकर पलटी मारते हुए उसी दोषी डाक्टर को वापस लोहिया लाने की मांग की है।

ज्ञापन में कहा गया है कि पूर्व में लोहिया अस्पताल में तैनात फिजीशियन डा0 एच पी श्रीवास्तव को हटाकर कायमगंज में तैनात कर दिया गया है। जिससे लोहिया अस्पताल में गर्मी के मौसम में कोई भी फिजीशियन न होने से मरीजों को खासी दिक्कतें आ रही हैं। वहीं मरीज बिना दवाई के ही इधर उधर भटक रहे हैं। डा0 एच पी श्रीवास्तव को पुनः लोहिया अस्पताल में लाया जाये व लोहिया अस्पताल में एक अन्य फिजीशियन की भी तैनाती की जाये। वहीं ज्ञापन में डा0 एच पी श्रीवास्तव के बचाव में यह भी कहा गया है कि  चिकित्सक द्वारा मरीज के हित में वह दवा जो अस्पताल में उपलब्ध नहीं है को बाजार से लिखा गया हो तो वह नियमानुसार गलत नहीं होना चाहिए।

वहीं उन्होंने ज्ञापन में कहा कि प्रदेश के अधिकतर चिकित्सालयों में दवाई का अभाव है। ऐसे में लोहिया अस्पताल में भी दवाइयों का अत्यधिक अभाव है। जिसकी उपलब्धता सुनिश्चित की जाये। वहीं यदि मरीज के हित में दवाई यदि अस्पताल में नहीं है तो उसे लोकल परचेज कराकर बाजार से मंगवाया जाये। ज्ञापन पर पुन्नी शुक्ला, वसीमुज्जमा खां व सुधीर चौरिसिया के हस्ताक्षर हैं।