संदिग्ध परिस्थितियों में नवविवाहिता की मौत

Uncategorized

कायमगंज (फर्रुखाबाद) : कोतवाली कायमगंज क्षेत्र के ग्राम अताईपुर जदीद निवासी रामू की नवविवाहिता पत्नी फूलनदेवी को संदिग्ध परिस्थितियों में बेहोशी की हालत में अस्पताल लाया गया। अस्पताल में नवविवाहिता की दर्दनाक मौत हो गयी। महिला के सुसराली जन इसे सामान्य हालात में अचानक हुई मौत मान रहे है, वही लड़की के परिजन इसे नियोजित हत्या कह रहे है। थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच गयी है लेकिन पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम लड़की के पिता के आने पर ही हो सकेगा।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अताईपुर जदीद में रामू की पत्नी फूलन देवी आयु 21वर्ष को बीती रात घर वालों ने बेहोशी की हालत में लाकर नगर के सामुदायिक स्वास्थ्यकेन्द्र में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

मृतका के ससुर रामआसरे का इस मामले में कहना है कि बहू ने दिन भर घर का काम काज किया और शाम को खाना खाया तब तक उसकी हालत बिलकुल ठीक थी। उसके बाद अचानक गिर कर बेहोश हो गई जिसे हम लोगों ने गर्मी के कारण चक्कर आना समझा और इलाज के लिये अस्पताल लेकर आ गये। इलाज के दौरान उसकी हालत बिगड़ने से मौत हो गई।

वही सूचना पाकर लड़की के परिजन भी मौके पर अस्पताल में आ गये उनका कहना है कि मृतका फूलन देवी का एक वर्ष पूर्व ही विवाह हुआ था मृतका जनपद के भोजपुर ग्राम के नरेश शाक्य की पुत्री है। मृतका के पिता काम के सिलसिले में गाजियाबाद में रहते है। उनके आने पर ही अगली कार्यवाही की जायगी।

मोवाइल पर जब मृतका के पिता से घटना के बारे में बात की गयी तो उनका कहना है कि मौके पर आकर और हालात को समझ कर ही वह कुछ कह सकेंगे। पुलिस के लाख प्रयासों के बाबजूद लड़की के मायके वालों ने शव विच्छेदन के लिये नही उठने दिया। मायके वालों का कहना है कि मृतका के पिता के आने के बाद ही शव को उठाने देगें। समाचार लिखे जाने तक शव अस्पताल में रखा हुआ है।