तहसील दिवस: 35 शिकायतों में एक का भी निस्तारण नहीं

Uncategorized

FARRUKHABAD : जनपद में तहसील दिवसों से अब जनता का भरोसा उठता दिखायी दे रहा है। जिससे तहसील दिवस में आने वाली शिकायतों में भी काफी कमी हुई है। अब उन्हीं तहसील दिवसों के दौरान आम आदमी अपनी शिकायतें लेकर पहुंचता है जिनमें जिलाधिकारी मौजूद होते हैं। आंकड़े भी यही वयां कर रहे हैं, sdmजिन तहसील दिवसों में जिलाधिकारी मौजूद नहीं होते हैं उनमें पहले तो शिकायतें ही कम आती हैं और जो लोग शिकायत लेकर आते भी हैं उनकी शिकायत रजिस्टर पर दर्ज नहीं की जाती। जिन शिकायतों को दर्ज भी कर लिया जाता है तो उनका अधिकारियों द्वारा निस्तारण नहीं किया जाता है।

[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]

मंगलवार को तहसील सदर में एसडीएम भगवानदीन वर्मा की अध्यक्षता में हुए तहसील दिवस में मात्र 35 शिकायतें ही दर्ज की गयी। जबकि 50 से अधिक शिकायतकर्ता सुबह से ही भटकते देखे गये। तहसील में पहले तो शिकायतें रजिस्टर में दर्ज ही नहीं की जाती है और दर्ज भी कर ली जाती हैं तो अधिकारी इन पर कोई ध्यान नहीं देते। तहसील सदर में आठ राजस्व, दो बीएसए, दो माध्यमिक शिक्षकों, 6 विद्युत सहित कुल 35 शिकायतों में एक का भी निस्तारण नहीं हो सका। लोग निराशा की पोटली बांधकर अधिकारियों को कोसते हुए अपने घरों को लौट गये।