कैमरे की एक हरकत ने न्यूज रिपोर्टर को बना दिया `स्पाइसी खबर`

Uncategorized

एक बिजनेस समाचार चैनल पर माइक्रफोन विफलता के कारण हुए घटनाक्रम में रिपोर्टर को काफी शर्मिंदा होना पड़ा है। डेस्क से ब्रीफिंग के दौरान जब कैमरामैन ने पाया कि रिपोर्टर का माइक काम नहीं कर रहा, तो उसने कैमरे को दूसरी रिपोर्टर की ओर पैन कर दिया।

 

अचानक कैमरा पैन होने पर कुछ सेकेंड के लिए जो दृश्य टेलीविजन पर टेलीकास्ट हुआ वो काफी चौंकाने वाला था। महिला रिपोर्टर अपनी स्कर्ट ऊपर किए हुए स्टूडियो में बैठी थी और ऑन कैमरा आते ही वह घबरा गई।

 

ब्लूमबर्ग चैनल में कार्यरत इस रिपोर्टर की यह वीडियो इंटरनेट पर आ गई है और चर्चा का विषय बनी हुई है। इस घटनाक्रम की वीडियो देखने पर यह भी मालूम चलता है कि रिपोर्टर ने अपनी टांगों के बीच में कोई अजीबो-गरीब डिवाइस लगाया हुआ था, जिसके बारे में अभी कर कन्फर्म नहीं हुआ है।