पांच सप्ताह पूर्व घर से गायब युवती प्रेमी के घर से बरामद

Uncategorized

FARRUKHABAD : घर से बिना बताये प्रेमी के साथ रफूचक्कर हुई युवती के पिता ने शहर कोतवाली में दो युवतियों सहित तीन के खिलाफ लड़की भगवाने के मामले में मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने गायब युवती को प्रेमी के घर से बरामद कर लिया।yvati

विगत 4 सितम्बर को शहर कोतवाली क्षेत्र के घारमपुर निवासी एक युवती दिल्ली अपने रेलवे रोड निवासी एक दोस्त के साथ रफूचक्कर हो गयी थी। युवती के पिता ने गांव की ही युवती ज्योती, रीतू व एक अन्य युवक रमन के खिलाफ बहला फुसलाकर भगाने का मुकदमा शहर कोतवाली में 21 सितम्बर को दर्ज कराया था।

[bannergarden id=”8″]

[bannergarden id=”11″]

पुलिस ने युवती को दिल्ली से उसके प्रेमी के घर से बरामद कर लिया। बरामद की गयी युवती का कहना है कि उसका झगड़ा मां बाप से हो गया था। इसलिए वह अपने कालेज के समय के दोस्त के साथ दिल्ली चली गयी थी। पुलिस ने बसअड्डे से युवती की बरामदगी दिखायी है। युवती का लोहिया अस्पताल में मेडिकल परीक्षण कराकर न्यायालय में वयान भी दर्ज कराये गये हैं।