नगर पालिका चुनाव से इस बार अलमारी, पतंग और कुर्सी गायब

Uncategorized

फर्रुखाबाद: राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से आगामी नगर निकाय चुनावों के लिए चुनाव चिन्हों की सूची जारी कर दी गयी है। इस बार अध्यक्ष पद एवं सभासद हेतु चुनाव चिन्हों की अलग-अलग सूची जारी की गयी है। अर्थात इस बार नगर निकायों में अध्यक्ष पद के प्रत्याशी एक से चुनाव चिन्हं वाले सभासदों के साथ टीम बनाकर चुनाव नहीं लड़ सकेंगे। निकाय चुनाव में काफी प्रचलित रहे कार, अलमारी, पतंग और कुर्सी जैसे चुनाव चिन्हं भी नजर नहीं आयेंगे।

राज्य निर्वाचन आयुक्त एस के अग्रवाल की ओर से गुरुवार को नगर पंचायतों एवं नगर पालिका परिषदों के अध्यक्ष व सभासदों के लिए चुनाव चिन्हों की सूची जारी की गयी है। अध्यक्ष पद के लिए 39 व सभासदों के लिए 42 चुनाव चिन्हं निर्धारित किये गये हैं। अध्यक्ष पद के लिए जहां हवाई जहाज, हेलीकॉप्टर, क्रेन और जीप जैसे चुनाव चिन्ह निर्धारित किये गये हैं वहीं इस बार कार, अलमारी, पतंग और कुर्सी जैसे प्रचलित चुनाव चिन्हं नदारते हैं। वहीं सभासदों के लिए जारी चुनाव चिन्हों में आम, इमली, गुलाब का फूल, धान का पेड़ और भुट्टा जैसे चुनाव चिन्हं रखे गये हैं।