आवकारी पुलिस का लकूला में छापा, सिपाही के गुलेर मारी

Uncategorized

फर्रुखाबाद: शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला बाग लकूला गिहार बस्ती में आवकारी निरीक्षक रमेश विद्यार्थी ने दलबल के साथ छापा मारा। छापे में सैकड़ों कुंतल लहन व शराब नष्ट की। इस दौरान गुस्साये एक गिहार ने सिपाही पर गुलेर से हमला कर दिया। जिससे सिपाही घायल हो गया।

दोपहर का समय गिहार बस्ती के सभी वासिंदे अपने-अपने काम में लगे हुए थे। कोई कबाड़ा बीन रहा था कोई भट्टी पर गुड़ गरम कर रहा था और कोई जमीन में सोमरस छिपाने में व्यस्त था। तभी अचानक हूटर की आवाज सुनकर गिहार बस्ती में एक बार फिर अफरातफरी मच गयी। कुछ लोग अपना उत्पाद (शराब) छिपाने में व्यस्त हो गये और कुछ लोग मोहल्ले में पहुंची आवकारी टीम की हां हुजूरी में।

पहले घर में घुसते ही शीला और बबली के घर पर गरमागरम शराब आवकारी निरीक्षक को बनती हुई नजर आयी। इसको देखकर उन्होंने तत्काल शराब नष्ट करायी। गिहार बस्ती के लोग अब आधुनिकता की तरफ बढ़ने लगे। उन्होंने अब भट्टी का इस्तेमाल करना छोड़ कर अब घरेलू गैस पर ही शराब बनाने लगे हैं। दोनो जगह शराब फैलाने के बाद फिर शुरू हुआ घर-घर छापामारी का दौर। बक्से में, पेड़ पर, जमीन में, किचिन में, कमरे में, छत पर हर जगह से सैकड़ों लीटर शराब बरामद कर फैलायी गयी।

इस पूरे छापेमारी कार्यक्रम में सिर्फ एक ही सिपाही रामप्रकाश यादव साहब के आगे-आगे चल रहा था। और जिस जगह पर उसने हाथ डाला वहां से भरा हुआ डब्बा ही निकल रहा था। यह देखकर प्रत्यक्षदर्शी ही नहीं मीडिया भी हैरान रह गयी कि आखिर इस सिपाही को यहां पर शराब गड़े होने की सूचना कैसे है। लोगों ने मजाकिया ढंग से सिपाही रामप्रकाश यादव से कह दिया कि आज छापेमारी के तुम हीरो हो। ऐसा लग रहा था कि जैसे इस सिपाही की जानकारी में हर वह जगह है जहां पर शराब छिपायी जाती है। कई जगह छापेमारी करने के बाद आवकारी निरीक्षक रमेश विद्यार्थी लकूला स्थित सावित्रीदेवी गिहार पत्नी चन्द्रपाल गिहार के मकान पर छापा मारने पहुंचे तो सावित्रीदेवी के साथ आवकारी निरीक्षक रमेश विद्यार्थी की नोकझोंक हो गयी। तत्पश्चात रमेश विद्यार्थी ने महिला को हिरासत में ले लिया। महिला को हिरासत में लेते ही गिहार बस्ती के तमाम लोग इकट्ठे हो गये। बाद में महिला को जमानत पर छोड़ दिया। सिपाही रामप्रकाश से खिसियाये किसी गिहार बस्ती के व्यक्ति ने छत पर खड़े होकर उसकी खोपड़ी को निशाना बनाया और सीधा गुलेर उसके सिर में जा लगा। गुलेर से निकले पत्थर से सिपाही रामप्रकाश का सिर चुटहिल हो गया।

इस बात से आवकारी निरीक्षक सहित पुलिस विभाग के अन्य सिपाही भी आग बबूला हो गये और उन्होंने गिहारों पर लाठियां भांजनी शुरू कर दीं। चेतावनी दी कि गुलेर चलाने वाले व्यक्ति को शाम तक पकड़वाओ नहीं तो अच्छा नहीं होगा। स्थानीय लोगों ने आवकारी निरीक्षक रमेश विद्यार्थी को उस गुलेर चलाने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कराने का आश्वासन दिया। तब जाकर मामला शांत हुआ।

अवैध शराब के साथ चार गिरफ्तार
कायमगंज (फर्रुखाबाद) : आस पास के क्षेत्रों में अवैध शराब का धंधा अरसे से फल फूल रहा है और इस शराब के कारण आये दिन कही न कही कोई न कोई अपराधिक घटना होती रहती है। घटना न भी हो तो भी शराबियों के उत्पात से आम आदमी तो परेशान रहता है। कहां कहां शराब का धंधा हो रहा है इसकी खबर क्षेत्र के तमाम लोगों को रहती है यह अलग बात है कि पुलिस प्रशासन की नजर इस अवैध कारोबार पर नही पड़ पाती है।
पुलिस प्रशासन में हुये फेरबदल का असर आम आदमी को उस समय देखने को मिला और उसने राहत भरी सांस ली जब एसएसआई जगदीश तिवारी ने टेड़ी कोन के पास से 4लोगों को अवैध शराब ले जाते हुए शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया।  गिरफ्तार किये गये लोगों में छैला पुत्र रामस्वरूप ,वीरा पुत्र शेरा , शेखर पुत्र श्रीपाल सिंह निवासीगण ममापुर व ओमकार पुत्र पाल सिंह निवासी लकूला फर्रूखाबाद है। इन सभी को पुलिस पकड़ कर थाने ले आई है।