लेनदेन के विवाद में साले ने जीजा का हाथ काटा

Uncategorized

फर्रुखाबाद: थाना मोहम्मदाबाद क्षेत्र के ग्राम सिकंदरपुर ज्यौंता निवासी 45 वर्षीय जयपाल सिंह शाक्य पुत्र गयाप्रसाद शाक्य का उसके साले ने लेनदेन के विवाद में फरसे से हाथ काट दिया।

घायल जगपाल सिंह ने बताया कि उसकी शादी 1983 में सिकंदरपुर निवासी लंकुश सिंह की पुत्री सीतादेवी से हुई थी। ससुराल में उसे 22 बीघा जमीन मिली। जिसकी देखरेख के लिए मैं शादी के कुछ दिनों के बाद अपनी ससुराल सिकंदरपुर ज्यौंता में ही रहने लगा। जगपाल सिह ने बताया कि वह चिताइन थाना किशनी जनपद मैनपुरी का मूल निवासी है। बीते डेढ़ वर्ष पूर्व साले बाबा सीताराम पुत्र दिवारीलाल शाक्य ने प्रधानी का चुनाव लड़ने के लिए मुझसे कहा और मुझसे कुछ आर्थिक मदद मांगी। बाबा ने कहा था कि चुनाव के बाद पैसे वापस कर देंगे।

इस पर मैने बाबा को 50 हजार रुपये उधार दे दिये। चुनाव निपट जाने के बाद जब वोट खुले तो बाबा को मात्र 35 वोट मिले। इसके बाद शुरू हुआ साले और जीजा का संघर्ष। उधारी के रुपये मांगने को लेकर अक्सर साले बहनोई में झगड़ा होता रहता था। मंगलवार को सुबह जगपाल सिंह व उसके साले बाबा सीताराम में फिर विवाद हो गया। विवाद बढ़ता देख सीताराम व उसके पुत्र सुमित ने जगपाल के साथ मारपीट शुरू कर दी। सीताराम ने अपने जीजा जगपाल के हाथ पर फरसे से प्रहार कर दिया। जिससे उसका हाथ बुरी तरह कट गया। आनन फानन में उसे लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया।

जगपाल ंिसह ने सीताराम व सुमित के खिलाफ थाना मोहम्मदाबाद पुलिस को तहरीर दी है।