तहसील के निरीक्षण में जिलाधिकारी अनियमिततायें देख भड़के

Uncategorized

फर्रुखाबाद: जिलाधिकारी मुथुकुमार स्वामी ने आज तहसील सदर का औचक निरीक्षण किया। डीएम के पहुंचने की सूचना मिलते ही तहसील परिसर मंे हड़कंप मच गया। अभिलेखों में अनियमिततायें देख डीएम ने कर्मचारियों की डांट लगा दी।

डीएम मुथु कुमार स्वामी दोपहर बाद अपने सादगीभरे अंदाज में तहसील सदर पहुंचे। सबसे पहले उन्होंने नायब तहसीलदार राजेन्द्र प्रसाद चौधरी के कक्ष में जाकर अभिलेख चेक किये। जिसमें उन्होंने मुकदमों के पंजीकरण के बारे में एसडीएम अमृतपुर अरुण कुमार से पूछा। असंतोषजनक जबाब मिलने पर डीएम ने एसडीएम को कंडे शब्दों में हिदायत दी कि मुकदमों का पंजीकरण सुचारू रूप से किया जाये।

इस दौरान नायब तहसीलदार भोजपुर अब्दुल हलील ने जिलाधिकारी से कहा कि वह ह्रदय रोग का आपरेशन करा चुके हैं। उनको इस काम से मुक्त करके किसी अन्य काम में लगा दिया जाये। ज्यादा भागदौड़ करने में वह असमर्थ हैं। जिस पर जिलाधिकारी ने उन्हें दूसरी जगह कार्य करने को तैनात करने का आश्वासन दिया।
इस दौरान उन्होंने तहसीलदार के कक्ष के सामने खाली पड़ी कच्ची जमीन को उन्होंने ठीक कराने की बात कही। तहसीलदार के छुट्टी पर होने पर उन्होंने जमकर गुस्सा निकाला।
तकरीबन 10 मिनट में तहसील का निरीक्षण करने के बाद जिलाधिकारी मुथुकुमार स्वमी तहसील कर्मचारियों की क्लास लगाकर चले गये।