प्रशिक्षित स्नातक शिक्षकों ने जिला विद्यालय निरीक्षक पर लगाया दुभांति का आरोप

Uncategorized

फर्रुखाबाद: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड द्वारा चयनित किये गये प्रशिक्षित, स्नातक शिक्षकों का कार्यभार ग्रहण कराने का प्रकरण जहां शासन के निर्देश के बाद लटका हुआ है। शिक्षकों ने बुधवार को जिलाधिकारी से जिला विद्यालय निरीक्षक की शिकायत कर आरोप लगाया कि उन्होनें शासन के नियम विरुद्व ढग से भारतीय पाठशाला में एक प्रधानाध्यापक का र्चा दिया है।

प्रशिक्षित स्नातक शिक्षकांे ने ज्ञापन में बताया कि उनका सत्यापन जिला विद्वालय निरीक्षक द्वारा चयन बोर्ड इलाहाबाद से करा लिया गया है। किन्तु कार्यभार ग्रहण कराने के लिए प्रबंधकों को निर्देश नहीं दिये जा रहे हैं। जब प्रर्थीगण द्वारा जिलाविद्यालय निरीक्षक को निर्देश करने के लिए लिखित रूप से प्रार्थनापत्र दिये। तब उनके द्वारा मौखिक मौखिक रूप से यह कहा जा रहा है कि शासन द्वारा 15 मार्च 2012 से सभी भर्ती प्रक्िरया पर रोक लगा दी है। अब जो भी नियुक्ति/कार्यभार ग्रहण कराये जायेंगे वह उच्चाधिकारियों से लिखित निर्देश मांगे गये हैं। जब तक लिखित निर्देश नहीं आयेंगे हम नियुक्ति एवं कार्यभार ग्रहण के लिए निर्देश नहीं दे सकते।

जबकि शिक्षकों ने आरोप लगाया कि जिला विद्यालय निरीक्षक ने उच्चाधिकारियों से बिना अनुमति लिये दिनेश कुमार वर्मा को भारतीय पाठशाला इंटर कालेज में नियुक्ति हेतु प्रबंधक को निर्देश पत्र दिया एवं उनके हस्ताक्षर भी प्रमाणित करा दिये गये हैं।
शिक्षकों ने मांग की कि हम अभ्यर्थियों के साथ दो प्रकार के नियम क्यों हैं। अन्य जनपदों में चयनितों को निर्देश पत्र दिये जा रहे हैं।

उन्होंने जिलाधिकारी से मांग की कि सभी चयनितों को नियुक्ति हेतु जिला विद्यायल निरीक्षक द्वारा निर्देश पत्र दिलाने की कृपा करें। अवनीश कुमार, शीतल बाबू, ज्ञानचन्द्र, विशेष कुमार सिंह, सुनील कुमार मौर्य, राजीव कुमार आदि मौजूद रहे।