शक्तिकपूर व शिवपाल की सभा की तैयारियां पूर्ण, उड़नखटोला उतरने का इंतजार

Uncategorized

FARRUKHABAD : बघार स्थित मेजर एस डी कालेज के सामने हो रही फिल्म अभिनेता शक्तिकपूर व शिवपाल सिंह की सभा के लिए सुबह से ही सपाइयों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया है। पुलिस अधिकारियों ने पहुंचकर फोर्स को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये हैं। अब सिर्फ उनके हेलीकाप्टर लैंड होने का इंतजार चल रहा है।manch

प्रातः जिलाधिकारी पवन कुमार, पुलिस अधीक्षक जोगेन्द्र कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह व अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने पहुंचकर सभा स्थल पहुंचकर थाना प्रभारियों, दरोगाओं व पुलिसकर्मियों को ड्युटी की बारीकियां समझायीं। मंच को पूर्णतः भव्य बनाने के लिए कारीगरों ने पूरी रात अथक प्रयास किया। प्रातः तकरीबन आठ बजे मंच बनकर तैयार हो गया।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
वैसे तो मंत्री का हेलीकाप्टर 11 बजे मेजर एस डी कालेज के अंदर उतरने का इंतजार किया जा रहा है। जिसको लेकर अधिकारियों की आंखें अब सड़क छोड़कर आसमान की तरफ लग गयी हैं। policeसपाई प्रातः से ही दूर दराज से इकट्ठे होने लगे हैं। मुख्य आकर्षण शक्तिकपूर का भी माना जा रहा है। जिनकी एक झलक पाने के लिए दूर दराज के ग्रामीण क्षेत्रों से भी लोग पहुंच रहे हैं। लगभग साढ़े 11 बजे सभा शुरू होने के कयास लगाये जा रहे हैं। जितेन्द्र सिंह के समर्थक तैयारियों में पूरी ताकत झोंके हुए हैं। वहीं प्रशासन की आंखें लोक निर्माण विभाग की तरफ लगी हैं। जहां निरीक्षण भवन के पास खुद क्षेत्राधिकारी नगर योगेन्द्र कुमार ने फतेहगढ़ कोतवाल जगदीश तिवारी के साथ मोर्चा जमाने की बात कही।

रास्ते में जगह जगह पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। भारी सुरक्षा व्यवस्था के इंतजामात हैं। बैरीकेटिंग के लिए सभा स्थल से कुछ दूरी पर पुलिस ने डिवाइडर लगाने की व्यवस्था की है।kursi