फर्रुखाबाद: आज कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में यह सुचना जिलाधिकारी सच्चिदानंद दुबे ने जनपद के सभी प्रत्याशियों को सबोधित करते हुए कहा कि कोई भी प्रत्याशी चुनाव के दौरान 20 हजार रूपए से अधिक की धनराशि खर्च नगद नही कर सकता। सभी प्रत्याशियों के व्यय लेखो की जाँच प्रशासन द्वारा 6 से 18 फरवरी के बीच तीन बार की जाएगी|
कोषागार के पेंशन कक्ष में लेखा टीमो के द्वारा 6, 11 व 16 फरबरी को कयानगंज के भाजपा प्रत्याशी अमर सिंह खटिक, निर्दलीय अजय पाल, बसपा के अनुराग, जनक्रांति के पवन कुमार, निर्दलीय रमन कुमार| 7, 12 व 17 फरबरी को कांग्रेस की शकुंतला देवी, राष्ट्रीय जनता पार्टी के यतेन्द्र कुमार व निर्दलीय विमला देवी, अमर सिंह, संकेत कुमार गौतम, राम विलास उर्फ़ आर.बी सिंह| 8, 13 व 18८ फरबरी को सपा के अजीत कुमार, राष्ट्रीय लोकमंच के लक्ष्मी रीटा, महान दल के राम विलास व निर्दलीय मनीराम व रेशमा देवी के निर्वाचन व्यय लेखो की जाँच की जाएगी|
अमृतपुर विधानसभा से 6, 11 व 16 फरबरी को भाजपा के सुशील शाक्य, बसपा के महावीर, जनक्रांति के जितेन्द्र सिंह, व निर्दलीय सुरेश चन्द्र व सतेन्द्र प्रकाश| 7, 12 व 17 को कांग्रेस के कुलदीप गंगवार व निर्दलीय मनमोहन, रोहित कुमार , मोहित , बाकेलाल| 8, 13 व 18 को सपा के नरेंद्र सिंह यादव, लोकमंच के प्रमोद सिंह व निर्दलीय अनूप कुमार, सोनिया किन्नर, सत्यराम व अरुण कुमार|
सदर विधानसभा क्षेत्र से 6, 11 व 16 को भाजपा के मेजर सुनील दत्त, जनक्रांति के मोहन अग्रवाल, बसपा उमर खान, रा० क० स० पा० के ब्रजनंदन व निर्दलीय विनोद कुमार| 7, 12 व 17 को कांग्रेस की लुईस खुर्शीद, पीस पार्टी के शिव रतन निर्दलीय मोहम्मद रजी, डॉ.अनुपम दुबे महताब हुसैन| 8, 13 व 18 को सपा की उर्मिला राजपूत, राष्ट्रीय लोकमंच शिवेंद्र विक्रम सिंह, निर्दलीय विजय सिंह पुत्र दीनदयाल, सतीश चन्द्र, विजय सिंह पुत्र प्रेम सिंह|
भोजपुर विधानसभा में 6, 11 व 16 को भाजपा के सौरभ राठौर, बसपा के महेश सिंह राठौर, जनक्रांति के मुकेश राजपूत व जनवादी पार्टी सोशिलिस्ट चन्द्र किशोर| 7, 12 व 17 को कांग्रेस के रामसेवक, राष्ट्रीय वादी कांग्रेस पार्टी के सर्वेन्द्र सिंह, निर्दलीय प्रत्याशी श्याम कुमार, एजाज अहमद, अवनीश कुमार, दुर्गावती| 8, 13 व 18 को सपा के जमालुद्दीन, लोकमंच के हरगोविंद, महान दल के भवर सिंह, निर्दलीय प्रत्याशी पदम सिंह, मुन्नी देवी के निर्वाचन व्यय लेखो की जाँच की जाएगी जहाँ प्रत्याशी को जांच के दौरान या तो स्वम या अपने निर्वाचन एजेंट के द्वारा अपने साक्ष्यों को प्रस्तुत कर जांच पड़ताल करवा सकता है|