तिहाड़ में पवार के हमलावर ने फिर कहा- और नेताओं को पीटूंगा

Uncategorized

नई दिल्‍ली। केंद्रीय कृषि मंत्री शरद पवार के गाल पर थप्‍पड़ जड़ने वाले युवक हरविंदर सिंह को अदालत ने 14 दिन की न्‍यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल भेज दिया है। पुलिस इस मामले में तहकीकात करेगी, यह तो बाद की बात है, लेकिन हरविंदर तिहाड़ जेल पहुंचने के बाद भी यही चिल्‍ला-चिल्‍ला कर कह रहा है कि वो अभी और नेताओं को पीटेगा।

मेट्रोपोलिटन जस्‍प्रीत कौर की अदालत जब हरविंदर से सवाल-जवाब कर रही थी, तब उसने भगत सिंह, राज गुरु और सुख देव के नारे लगाते हुए कहने लगा कि वो देश के भ्रष्‍ट नेताओं को और पीटेगा। अदालत ने जब उससे वकील के बारे में पूछा तो उसने अपने पक्ष में वकील करने से मना कर दिया। कोर्ट ने इसके बाद हरविंदर को “समाज के लिए खतरा” करार देते हुए 14 दिन की हिरासत में भेज दिया।

सूत्रों के मुताबिक तिहाड़ जेल ले जाये जाने के बाद वहां भी हरविंदर एक ही बात की रट लगाता रहा। वहां भी वो बार-बार दोहराता रहा कि जब तक भ्रष्‍टाचार रहेगा, वो ऐसा करता रहेगा।

यही नहीं हिरासत में भेजे जाने के बाद जब हरविंदर को जेल ले जाया जा रहा था, उस दौरान शरद पवार के कुछ समर्थकों ने हरविंदर पर हमला करने के प्रयास किये, लेकिन पुलिस उसे बचा ले गई। इस दौरान एनसीपी कार्यकर्ताओं ने दिल्‍ली की पटियाला हाउस कोर्ट के बाहर प्रर्दशन किया और सड़क जाम की। इस दौरान प्रशांत भूषण के हमलवार तजिंदर पाल सिंह बग्‍गा को भी देखा गया|