एबीआरसी परीक्षा का परिणाम अधर में

Uncategorized

फर्रुखाबादः जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. कौशल किशोर ने बताया कि बेसिक शिक्षा विभाग में सहायक ब्लाक संसाधन केंद्र समन्वयक पदो के लिये हुई परीक्षा की फाइल को जिलाधिकारी ने अनुमोदित कर दिया है। उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी ने फिलहाल पदस्थापन पर रोक लगाई है।

-खाली रह जायेगा यूआरसी का पद

विदित हे कि विगत 17 मई को बुद्ध पूर्णिमा के दिन एबीआरसी की परीक्षा करायी गयी थी। लगभग दो दर्जन दलित शिक्षकों ने बुद्ध पूर्णिमा के त्योहार के कारण परीक्षा का बहिष्कार कर दिया था। इसी विवाद के चलते परीक्षा संबंधी पत्रावली जिलाधिकारी रिग्जिन सैम्फेल ने तलब कर ली थी। लगभग एक सप्ताह बाद पत्रावली को अनुमोदित कर दिये जाने की सूचना मिली है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. कौशल किशोर ने बताया कि पत्रावली को जिलाधिकारी ने अनुमोदन दे दिया है परंतु फिलहाल पदस्थापन पर अग्रिम आदेशों तक के लिये रोक लगा दी है।

उल्लेखनीय है कि नगर क्षेत्र के संसाधन केंद्र -यूआरसी के सह समन्वयक पद के लिये एक मात्र आदेदन पूर्व यूआरसी रमाकांत तिवारी ने किया था। परंतु दो दिन पूर्व श्री तिवारी के हत्या के एक मामले में जेल चले जाने के कारण इस पद के खाली ही रह जाने की स्थिति बन गयी है।

[bannergarden id=”1″]