ट्रेन से गिरकर गंभीर घायल युवक लोहिया अस्पताल में

Uncategorized

फर्रुखाबाद: ट्रेन से गिरकर युवक गंभीर रूप से घायल हो गया| कुछ युवकों ने मानवता का परिचय देते हुए उसे लोहिया अस्पताल पहुंचाया|

नेक्पुरे चौरासी के निकट रात ८ बजे एक युवक रेलवे ट्रेक पर घायल पड़ा देखा गया| घायल युवक को देखने वालों की भीड़ लगी रही लेकिन किसी ने उसकी मदद नहीं की| नेकपुर चौरासी निवासी युवक दीपक गौर व उसके साथियों ने घायल युवक को रात ८:३५ बजे लोहिया अस्पताल पहुंचाया|

गंभीर रूप से घायल २२ वर्षीय युवक केवल अपना नाम अनुराग कटियार जिला कन्नौज का पता बता सका|