विधायक के दरबाजे पर चोक नाले पर गरजी जेसीबी

Uncategorized

फर्रुखाबाद: नाला मछरट्टा स्थित सदर विधायक विजय सिंह के आवास के बाहर गुरुवार से अधिक मात्रा में पानी भर जाने से शुक्रवार को भी लोगों को निकलने के लिए आधे पैर पानी में डुबोकर जाना पड़ा। वहीं दूसरी तरफ चोक नाले को खोलने के लिए नगर पालिका की जेसीबी घंटों लगी रही।

जलभराव की स्थिति इस समय विधायक के आवास के बाहर देखने लायक मंजर है। जिसको देखो वह पैर पर पैर रखकर चल रहा है। लोगों के निकलने को जगह नहीं बची। कई दिनों से चोक नाले को खोलने का प्रयास किया जा रहा है लेकिन इसके बावजूद भी नगर पालिका सुस्त होने की बजह से नाले को खोलने में कामयाब नहीं हो पा रही थी। शुक्रवार को जलभराव की समस्या का निरीक्षण करने के लिए सिटी मजिस्ट्रेट मनोज कुमार भी पहुंचे। वहीं दूसरी तरफ नगर पालिका कर्मचारियों ने चोक नाले को खोलने का प्रयास किया। जिससे शनिवार को कुछ राहत राहत मिलने की संभावना जतायी जा रही है। घर के बाहर चल रही जेसीबी का लुत्फ सदर विधायक विजय सिंह ने भी अपनी बालकनी पर खड़े होकर काफी समय तक उठाया।

नगर पालिका के कर्मचारी अब अपना ही किया भुगत रहे हैं। पूरा शहर तो पॉलीथिन व कूड़े कचरे से पट गया है। जिस नाली को देखो वही चोक हो गयी। जिस बजह से कुछ मिनटों की बारिश में ही पानी घरों में बहने लगता है और जहां ज्यादा दबाव पड़ता है वहीं नगर पालिका अपनी एक सूंड का हाथी (जेसीबी) लेकर पहुंच जाते हैं और उसी पार्ट की रिपेयरिंग कर दी जाती है। अगर नगर पालिका द्वारा बरसात से पहले ही सभी बड़े नालों की सफाई करा दी गयी होती तो आज नगर पालिका को यह पार्ट रिपेयरिंग का कार्य नहीं करना पड़ता।