नहाने गये मासूम की कुंडा में डूबकर मौत

Uncategorized

ganga kamalganjफर्रुखाबाद:(शमसाबाद) गांव के ही कुंडा में नहाने गया एक मासूम को गहरे पानी ने निगल लिया| सूचना मिलने पर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पंहुचे|
थाना शमसाबाद क्षेत्र के ग्राम दादुपुर निवासी आठ वर्षीय कलेक्टर पुत्र नरोत्तम गांव के ही कुंडा में नहाने गया था जंहा वह अचानक गहरे पानी में चला गया जिससे उसकी मौत हो गयी| ग्रामीणों ने इसकी सूचना मासूम के परिजनों को दी| मौके पर भीड़ लग गयी| सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पंहुची|