जनलोकपाल से ध्यान भटकाने की कोशिश पर बेदी पर आरोप

Uncategorized

किरण बेदी पर लगे हवाई यात्रा में किराए की धांधली के आरोपों पर टीम अन्ना के साथी अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अगर किसी को बेदी पर शक है तो वो उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराए और जांच कराकर यदि वे दोषी पाए जाएं तो उन्हें दंड दिया जाए। इस मामले से जनलोकपाल को लेकर चलाए जा रहे आंदोलन का कोई मतलब नहीं है। केजरीवाल ने कहा कि एक साजिश के तहत जनलोकपाल बिल के लिए संघर्ष कर रहे लोगों की पिछली जिंदगी में ताकाझांकी की जा रही है और ऐसे मामले निकाले जा रहे हैं।

 

केजरीवाल ने कहा कि किरण बेदी ने पुलिस की नौकरी की जिसमें करप्ट होना आम बात है लेकिन इसके बावजूद उनके खिलाफ एक मामला नहीं बना। अब जब वे रिटायर हो गई हैं और अपनी संस्था के लिए पैसे बचाने के लिए खुद असुविधा झेल कर यात्रा कर रही है तो इसे मुद्दा बनाया जा रहा है। केजरीवाल ने कहा कि कुमार विश्वास के कॉलेज में जाकर पूछताछ हो रही है कि उन्होंने अन्ना के आंदोलन में शामिल होने के लिए छुट्टी ली थी या नहीं। छुट्टी ली थी तो वो मंजूर हुई थी या नहीं। ये सारा प्रयास जनलोकपाल से ध्यान भटकाने के लिए है।