राहुल की रैली में रिवॉल्‍वर लेकर घुसा युवक

Uncategorized

अमेठी में राहुल गांधी की रैली के दौरान पुलिस ने मंच के बिल्‍कुल पास से एक युवक को गिरफ्तार कर उसके कब्‍जे से रिवॉल्‍वर बरामद किया है। गिरफ्तार युवक से पूछताछ की जा रही है। कांग्रेस महासचिव व अमेठी के सांसद राहुल गांधी आजकल यूपी के दौरे पर हैं।

टीम अन्‍ना के दौरे के बाद प्रदेश में कांग्रेस महासचिव व अमेठी के सांसद राहुल गांधी ने भी यूपी दौरे पर निकल पड़े हैं। गुरुवार को यूपी पहले दिन अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी में उन्होंने लोगों को संबोधित किया। राहुल जैसे ही मंच से नीचे उतरे अचानक अफरा-तफरी मच गई। सुरक्षाकर्मियों ने तीन युवको को पकड़ लिया और तलाशी में एक युवक के पास से रिवॉल्‍वर बरामद होने की सूचना से खलबली मच गई। गिरफ्तार युवक पुलिस थाने ले गई। पूछताछ में युवक ने बताया कि उसके रिवॉल्‍वर के लाइसेंस की वैधता की अवधि समाप्‍त हो गई है और वह उसे रिन्‍यूवल कराने जा रहा है। युवक ने पुलिस को बताया कि उसके परिवार में एक शख्‍स की हत्‍या हो गई थी उसके बाद से ही वह अपनी सुरक्षा के लिये रिवॉलवर रखता है। विदित है कि इससे पहले भी बीते मई माह राहुल गांधी जब भट्ठा पारसौल का दौरा कर रहे थे उस समय भी एक युवक रिवॉल्‍वर लेकर उनके रैली में घुस गया था। खैर सुरक्षाकर्मियों ने उसे गिरफ्तार कर लिया था।

अमेठीम में झेला राहुल ने जनता का विरोध

गांधी परिवार के युवराज कहे जाने वाले राहुल गांधी को आज अमेठी में जमकर विरोध का सामना करना पड़ा।  अमेठी को अपनी राजनैतिक विरासत समझने वाले राहुल गांधी ने कभी सपने में भी ऐसा सोचा भी नहीं होगा कि वहां जाने पर लोग उनका रास्ता रोक देंगे। परंतु आज सुबह‍ जब राहुल का काफिला अमेठी जा रहा था तभी जिले की सीमा में प्रवेश करते ही लोगों ने उनका विरोध करना शुरू कर दिया। काफिले के वाहनों को सड़क पर रोक लिया गया। लोगों का कहना था कि कांग्रेस प्रदेश में अच्छे व ईमानदार लोगों को टिकट दें क्योंकि ऐसा करने से ही भ्रष्‍ट्राचार पर लगाम लग सकेगी।