बूथ कमेटियों के गठन को लेकर भाजपाइयों की जमकर छीछालेदर

Uncategorized

FARRUKHABAD : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष ने जब संगठन की मण्डल स्तर पर बूथ कमेटियों के गठन की समीक्षा की तो अधिकतर कमेटियां पूर्ण नहीं पायी गयीं। जिस पर प्रदेश उपाध्यक्ष ने मण्डल अध्यक्षों की जमकर क्लास लगा दी। इस दौरान संगठन में सुधारात्मक रवैया अपनाने पर भी आपसी चर्चा की गयी।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
MUKESH RAJPUT - BHOODEVआवास विकास स्थित एक गेस्टहाउस में बंद कमरे में हुई भाजपाइयों की बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे प्रदेश उपाध्यक्ष हरिद्धार दुबे ने पदाधिकारियों से पूरे संगठन की समीक्षा विस्तार से की। इस दौरान उन्होंने बैठक में मौजूद 27 मण्डल अध्यक्षों से क्रमवार जानकारी ली। बताते चलें कि भाजपा के अधिकतर मण्डलों में बूथ कमेटियों का पूर्ण रूप से गठन नहीं हो पाया है। जिस पर प्रदेश उपाध्यक्ष ने जमकर क्लास ली व शीघ्र बूथ कमेटियां गठित करने को कहा।
बैठक में मौजूद सूत्रों के अनुसार प्रदेश उपाध्यक्ष श्री दुबे ने यह बात भी कही कि भाजपा के फर्रुखाबाद लोकसभा प्रत्याशी की घोषणा पहली सूची में ही की जायेगी, जो शीघ्र जारी होगी। उन्होने बंद कमरे में अलग अलग बुलाकर पदाधिकारियों से बात की। बैठक में जिलाध्यक्ष दिनेश कटियार के अलावा मेजर सुनीलदत्त द्विवेदी, मिथलेश अग्रवाल, रजनी सरीन, मुकेश राजपूत, भूदेव राजपूत, प्रांशुदत्त द्विवेदी, शमसाबाद चेयरमैन विजय गुप्ता, पूर्व सांसद मुन्नूबाबू, जिला महामंत्री विमल कटियार, रूपेश गुप्ता आदि मौजूद रहे।