सरकार की मिलीभगत से शिक्षा माफियाओं की पौबारह

Uncategorized

FARRUKHABAD : उत्तर प्रदेश अवकाश प्राप्त प्राथमिक शिक्षक कल्याण एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष देवेन्द्र नाथ मिश्रा ने यहां पहुंचकर कहा कि वर्तमान में युवाओं के भविष्य पर संकट मड़रा रहा है। क्योंकि जनपद के साथ-साथ प्रदेश नकल की मण्डी बन गया है। इसमें बड़े नकल माफिया सरकार व हुक्मरानों से साठगांठ करके अपनी जेबें भरने में लगे हुए हैं।
मोहल्ला सेनापति में पहुंचे प्रदेश उपाध्यक्ष देवेन्द्र नाथ मिश्रा ने नकल के साथ-साथ शिक्षा की घट रही गुणवत्ता पर तीखी प्रतिक्रिया दर्ज करायी। उन्होंने कहा कि वर्तमान में चल रहे कालेजों में थोक व ठेके पर नकल करायी जा रही है। जिससे छात्रों में प्रतिस्पर्धा की भावना समाप्त हो गयी है। हाईस्कूल में छात्र को अनायास ही 30 प्रतिशत अंक दे दिये जाते हैं। जिससे वह कम मेहनत करता है। उन्होंने कहा कि पुरानी व्यवस्था पुनः लागू होनी चाहिए। जिससे छात्रों को उचित पठन पाठन करने में कोई समस्या न आये। लेकिन वर्तमान में शिक्षा माफियाओं की मिली भगत से छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है। उन्होंने कहा कि शिक्षा माफिया सरकार को कहीं न कहीं से आर्थिक मदद देते हैं, जिससे शासन व प्रशासन भी उन पर जान बूझकर कार्यवाही नहीं करता।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
श्री दुबे ने कहा कि वर्तमान में चल रहे विद्यालयों में प्रयोगशालायें नाम मात्र की रह गयीं हैं। बगैर प्रयोगात्मक कार्य किये छात्रों से धन उगाही कर नम्बर दे दिये जाते हैं, जो बहुत ही निंदनीय है। उन्होंने अवकाश प्राप्त अध्यापकों को आ रहीं समस्याओं पर भी विचार रखे और मुख्यमंत्री को ज्ञापन भी भेजा है। जिसमें सरकारी सेवकों की न्यूनतम पेंशन 3500 रुपये है, जिससे अवकाश प्राप्त अध्यापकों को परेशानी होती है। उन्होंने 24 मांगों का एक ज्ञापन भेजा है। इस दौरान संगठन के अध्यक्ष अबधेश गौर, रामनरायन शुक्ला, ज्योति अग्निहोत्री आदि मौजूद रहे।