पंद्रह किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ी फायरब्रिगेड, पांच घर जलकर खाक

Uncategorized

FARRUKHABAD : रविवार की सुबह थाना कमालगंज क्षेत्र के गांव कतरौली पट्टी के लिए कहर बनकर टूटी। तेज हवाओं में उड़कर किसी घर के चूल्हे की एक चिंगारी से लगी आग ने देखते ही देखते आठ घरों को अपने कब्जे में कर लिया। घटना प्रातः दस बजे की है। जबकि जिला मुख्यालय से मात्र 15 aag katrauli pattiकिलोमीटर की दूरी पर स्थित गांव तक पहुंचने में फायरब्रिगेड के वाहन को एक घंटे से अधिक का समय लग[bannergarden id=”8″] गया। मौके पर मौजूद अधिकारी हाथ मलते रह गये और ग्रामीण जैसे तैसे कुएं और तालाब से बाल्टियों में पानी ला ला कर आग बुझाने का प्रयास करते रहे। फायरब्रिगेड की पहली गाड़ी 11 बजे पहुंची। जिसका पानी मात्र 10 मिनट में ही समाप्त हो गया। उसके पीछे से पहुंचे छोटे वाहन का चालक काफी देर तक पानी की तलाश में तालाब तक पहुंचने का प्रयास करता रहा।

कतरौली पट्टी में सुबह छोटी सी चिंगारी से संदिग्ध परिस्थितियों में लगी एक छप्पर में लगी आग इस कदर बढ़ती चली गयी कि लोगों को होश उड़ गये। आसपास के घरों में आग फैलते देख ग्रामीणों में हाहाकार मच गया। सारे ग्रामीण आग पर काबू पाने के लिए घरों से बाल्टी इत्यादि लेकर भागे लेकिन भीषण आग के आगे किसी की न चली। घटना की सूचना फायरब्रिगेड के हेड कांसटेबिल भंवर सिंह के अनुसार प्रात: दस बजकर 12 मिनट पर मिल गयी थी। लेकिन लगभग pulserएक घंटे बाद पहुंची फायरब्रिगेड की गाड़ी थोड़ा सा पानी डालकर बैठ गयी। जैसे तैसे ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया। लेकिन आग में पांच घरों की गृहस्थी जलकर राख हो गयी। जिनमें शिराज पुत्र भरोसे, शफीक पुत्र मौला, नफीस पुत्र सिराज, अमीरन पत्‍नी तुल्‍ला व शमीम आदि के घरों में तो कुछ भी नहीं बचा।
मौके पर तहसीलदार सदर आर पी चौधरी, उपजिलाधिकारी सदर भगवानदीन वर्मा भी पहुंचे व आग पीड़ितों को संभव मदद का भरोसा दिया। आग में लाखों रुपये का घरेलू सामान जलकर राख हो गया। मुनीश के घर में खड़ी पल्सर बाइक भी जलकर राख में तब्दील हो गयी। एसडीएम सदर ने तत्‍कालिक राहत के तौर पर पीड़ित परिजनों को फिलहाल कोटेदार के माध्‍यम से 10-10 किलो गेंहू, 25-25 किलो चावल, 3-3 किलो चीनी व 3-3 लीटर मिट्टी का तेल दिलवा दिया है। मौके पर पहुंचे ब्‍लका प्रमुख राशिद जमाल सिद्दीकी ने पीड़ित परिवारों को एक-एक हजार रुपये तत्‍कालिक सहायता के तौर पर अपने पास से दिये।rashid zamal siddiqueaag katrauli patti1

[bannergarden id=”11″]