पुलिस भर्ती फार्म वितरण में उमड़ी भीड़ के कारण, भगदड़

Uncategorized

Police1

Police2फर्रुखाबाद: पुलिस भर्ती के लिये गुरुवार को प्रारभ हुई फार्म वितरण के दौरान उमड़ी भारी भीड़ के कारण दिन भर अव्‍यवस्‍था और धक्‍कामुक्‍की का माहौल बना रहा। प्रधान डाकघर फतेहगढ़ में पुरुषों के लिये तीन काउंटरों के अतिरिक्‍त महिलाओं के लिये एक अलग काउंटर बनाये जाने के बावजूद कईबार भगदड़ मची। पुलिस को कई बार डंडे भी फटकारने पड़े।

पुलिस भर्ती के आवेदन फार्मों का वितरण गुरुवार को प्रारंभ हुआ। बेरोजगारों की भीड़ को देखते हुए प्रधान डाकघर फतेहगढ़ में पुरुषों के लिये तीन काउंटरों के अतिरिक्‍त महिलाओं के लिये एक अलग काउंटर बनाये गये थे। इसके बावजूद भीड़ के कारण दिन भर अव्‍यवस्‍था और भगदड़ का सा माहौल बना रहा। फार्म लेने के लिये महिला अभ्‍यर्थियों की भी भारी भीड़ नजर आयी। पुलिस में भर्ती के लिये फार्म लेने के लिये आयी महिलाओं ने बाताया कि उन्‍होंने एनसीसी की ट्रेनिंग यही सोच कर ली थी कि उनको सुरक्षा बल की सेवा में जाने की इच्‍छा थी।

[bannergarden id=”11″][bannergarden id=”8″]