युवक की ह्त्या एवं आत्महत्या में उलझी पुलिस

Uncategorized

फर्रुखाबाद: थाना नवाबगंज क्षेत्र में युवक सनोज पाल की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई| उसकी ह्त्या एवं आत्महत्या को लेकर पुलिस उलझ गयी है|

सनोज ग्राम गनीपुर जोगपुर निवासी मौजीलाल पाल का २२ वर्षीय पुत्र था| वह कल से गायब था उसका शव गाँव के दूसरे मकान में आज सुबह फांसी पर लटका देखा गया उस मकान में गाय बांधी जाती है| सनोज की पत्नी जब वहां पहुँची तो उसने पति को कमरे की छत से तहमल से लटका देखा| जिससे गाँव में कोहराम मच गया|

सनोज की एक माह पूर्व ही पुत्री हुई है| परिजनों ने आरोप लगाया की सनोज की ह्त्या करके शव को फांसी पर लटकाया गया है| पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया| एसओ कमरूल हसन ने बताया कि सनोज का शव फांसी पर लटका मिला| पोस्टमार्टम रिपोर्ट व जांच-पड़ताल से ही पता चलेगा कि सनोज ने आत्महत्या की है या उसकी ह्त्या हुयी है|