हलवाई के घर नगदी जेबर चोरी में आरोपी की गिरफ्तारी के बाद भी कार्यवाही नहीं

Uncategorized

फर्रुखाबाद: कोतवाली फतेहगढ़ ़क्षेत्र के मोहल्ला हाथीखाना निवासी हलवाई सुरेश राठौर के घर बीते रविवार की रात चोरों ने उस समय अपना निशाना बना लिया था जब वह अपनी बेटी की शादी में गेस्टहाउस में व्यस्त था। जानकारी होने पर मौके पर ही पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया था। तब से आरोपी हवालात में हैं। लेकिन पुलिस ने कोई भी लिखित कार्यवाही नहीं की।

विदित हो कि सुरेश राठौर की बेटी पूनम का विवाह फतेहगढ़ क्षेत्र में रामचन्द्र धर्मशाला में बीते रविवार को था। जिसके चलते सुरेश राठौर अपनी पत्नी सोनावती व अन्य रिश्तेदारों के साथ गेस्टहाउस में बारात की आवभगत के लिए पहुंच गया था। लेकिन उसे क्या पता था कि घर के बाहर ताला डालना उसके लिए घातक सिद्ध होगा। पहले से ही घात लगाये बैठे चोरों ने उसके घर पर हमला बोलकर दिल्ली के कापर शेडा बार्डर निवासी बहन छोटी बिटिया के 10 हजार रुपये व जेबरात उड़ा दिये थे। शादी के फेरे सुरेश के घर पर ही होने थे सो रात तकरीबन दो बजे सुरेश की पत्नी सोनावती अपने पुत्र शिवम के साथ घर पहुंची तो उसने घर की छत से नीचे कूदकर भागते हुए एक व्यक्ति को देखा। शिवम ने एक आरोपी को दबोच लिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना से दो लोगों को पकड़ा। जिसमें हाथीखाना का पुताई कारीगर होरीलाल बाथम व मिाठाई कारीगर कल्लू को चोरी के आरोप में पकड़ लिया गया। पकड़े गये आरोपियों को पुलिस दो दिन से हवालात में बंद किये है और पुलिस ने कोई लिखित कार्यवाही नहीं की है।