सफाई निरीक्षक से अपमानित सभासद ईओ से भिड़े, पुतला फूंका

Uncategorized

फर्रुखाबाद: नगर पालिका में विवाद और आंदोलन थमने का नाम नहीं ले रहे। जिसके चलते आये दिन एक नया बखेड़ा नगर पालिका में खड़ा हो जाता है। विगत ईद से एक दिन पूर्व सफाई कर्मियों की हड़ताल ने प्रशासन को पसीने छुड़ा दिये थे तो वहीं बुधवार को नगर पालिका में घमासान पूरे दिन चलता रहा। अपनी-अपनी समस्यायें और अपना अपना निदान पाने के चक्कर में पूरे दिन विवाद की स्थिति बनी रही। शाम होते होते आखिर नगर पालिका के सभासदों ने सफाई निरीक्षक द्वारा अपमानित किये जाने पर ईओ से कार्यवाही की मांग की। ईओ की लचर कार्यशैली से आक्रोषित सभासदों ने ईओ का पुतला फूंक कर नारेबाजी की।

नगर पालिका प्रांगण में डेंगूमुक्त कराने को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया था। जिसमें डा0 सुन्दरम डेंगू से सम्बंधित जानकारी देने के लिए बुलाये गये थे। कुछ सफाई निरीक्षक भी मौजूद थे। बैठक शुरू होने के बाद नगर में व्याप्त गंदगी की समस्या को प्रमुखता से उठाया गया और अपने अपने बार्डों के सफाई निरीक्षकों को सफाई कराने के बावत सुझाव दिये इसी दौरान बैठक में उपस्थित सफाई निरीक्षक राजबहादुर से किसी बात को लेकर सभासद धर्मेन्द्र कनौजिया से विवाद की स्थिति बन गयी थी। जिसमें राजबहादुर ने सभासद धर्मेन्द्र कनौजिया से अपशब्दों का प्रयोग कर दिया। जिससे मामला बिगड़ गया और आक्रोषित सभासदों ने सफाई निरीक्षक राजबहादुर की शिकायत अधिशासी अधिकारी से की तो उन्होंने मामले को गंभीरता से नहीं लिया। इस बात को लेकर सभासद और आक्रोषित हो गये और उनकी ईओ आर डी बाजपेयी से भी कहासुनी हो गयी। आक्रोषित सभासदों ने ईओ आर डी बाजपेयी का पुतला टाउनहाल पर फूंक दिया और जमकर नारेबाजी की। सभासदों ने आरोप लगाया कि पक्ष रखते समय ईओ ने अपने को वृद्व बताकर काम करने में असमर्थता व्यक्त की। जिस पर सभासदों ने नगर पालिका अध्यक्ष को पत्र लिखकर ईओ आर डी बाजपेयी व सफाई निरीक्षक राजबहादुर को निलंबित करने की मांग की।

इस सम्बंध में ईओ आर डी बाजपेयी ने बताया कि बैठक के समय सफाई निरीक्षक व सभासदों में विवाद हो गया था। उन्होंने स्वयं के साथ सभासदों की अभद्रता से इंकार किया है। उन्होंने कहा कि इस सम्बंध में सभासदों से पुनः बात करने का प्रयास किया जायेगा।

इस दौरान राकेश सिंह गंगवार, समीम खां, श्री निवास, रमला राठौर, इजहार अहमद, धर्मेन्द्र कनौजिया आदि सभासद मौजूद रहे।