शीशम का पेड़ कटने से रुकवाने आयी चर्च मण्डल अध्यक्ष को खींचकर पीटा

Uncategorized

FARRUKHABAD : चर्च में खड़ा शीशम का पेड़ बेचने के मामले ने उस समय एक बार फिर तूल पकड़ लिया जब पेड़ को कटने से रुकवाने आयी चर्च मण्डल अध्यक्ष अंजली सिंह व  उनके पति को वन विभाग आफिस से खींचकर पीट दिया। पीडि़त की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गयी है।

anjali singh[bannergarden id=”8″]

जनपद एटा निवासी चर्च की मण्डल अध्यक्ष अंजली सिंह को क्रिश्चियन कम्पाउंण्ड निवासी मसीह चरन सिंह ने फोन किया कि चर्च में खड़ा पेड़ किशन मसीह ने बेच दिया। सूचना पर अंजली सिंह अपने पति प्रताप सिंह के साथ जनपद आ धमकीं और उन्होंने वन विभाग आफिस पहुंचकर पेड़ न कटने देने की लिखित शिकायत की।

[bannergarden id=”11″]

इसकी भनक पेड़ कटवा रहे किशन मसीह व उनके बेटे संजय को लग गयी। संजय अपने एक दर्जन साथियों के साथ वन विभाग आफिस पहुंचे। जहां पर उन्होंने अंजली सिंह व उनके पति को वन विभाग आफिस से खींचकर पीट दिया। घटना की सूचना क्षेत्राधिकारी नगर योगेन्द्र कुमार व शहर कोतवाल रूम सिंह को दी गयी। सीओ व इंस्पेक्टर फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और अंजली सिंह व उनके पति प्रताप सिंह का लोहिया अस्पताल में मेडिकल परीक्षण कराया। अंजली सिंह की तहरीर पर किशन मसीह, उनके पुत्र संजय व अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गयी।