लेन-देन के विवाद में मारपीट, लूट का आरौप

Uncategorized

फर्रुखाबाद: थाना नवाबगंज के ग्राम करनपुर निवासी 35वर्षीय युवक उत्तम सिंह ने आरौप लगाया कि लेन देन के विवाद की पुरानी रंजिश के चलते रास्ते मे घेरकर अददूपुर निवासी अल्ली पुत्र कलट्टर व उसके तीन अज्ञात साथियो ने ७० हजार लूटकर व मारपीट कर घायल कर दिया|
करनपुर निवासी उत्तम सिंह पुत्र शम्भुदयाल ने बताया कि वह अपनी पत्नी रानी व बहन लाली के साथ फैजबाग से होते हुये बाइक से अपने गॉव वापस आ रहा था. तभी अचानक अददुपुर के पास अल्ली यादव पुत्र कलेक्टर यादव ने अपने तीन अज्ञात साथियो के सहयोग से अचानक रोक लिया व मेरी पत्नी व बहन के साथ मारपीट करने लगे विरोघ करने मेरे साथ भी मारपीट कर दी. मेरे पास रखे 70000रू लूट लिए व मेरीपत्नी के कानो के कुन्डल नोच कर फरार हो गये हम लोग किसी प्रकार से घर पर आये|

उत्तम सिंह ने बताया कि उक्त लोगे से पुरानी रंजिश चल रही है| जिसको लेकर ये लोग आयेदिन झगडा करते रहते है इसी बात को लेकर इन दबंग युवको ने यह घटना की | उत्तम ने बताया इस घटना के बाद हम तीनो लोग अपने धर वापस लौट आये लेकिन तभी अचानक अरोपी युवक अल्ली फिर अपने साथियो के साथ आ घमका व गाली देते हुये फायर छोक दिया जिससे मै बाल.बाल बच गया |उत्तम सिंह ने इस घटना कि सूचना पुलिस को दी हैं।