बम निरोधक दस्ते ने 5 कुंटल विस्फोटक सामिग्री को किया नदी व आग के हवाले

Uncategorized

फर्रुखाबाद: थाना मोहम्दाबाद के अंतर्गत स्थित ग्राम खिमसेपुर में हुए आकस्मिक बम धमाके ने शासन व प्रशासन के होश उड़ा दिए हैं| जिसको लेकर पुलिस के बम निरोधक दस्ते व पीएसी आदि ने राहत व बचाव कार्य के लिए प्रयास शुरू कर दिए| बसपा सेक्टर प्रभारी अनीस खां के घर में पुलिस की नाक के नीचे हो रहे अवैध विस्फोटक सामग्री निर्माण से अचानक हुए बम विस्फोट से ६ लोगों की दर्दनाक मृत्यु की पुष्टि प्रशासन द्वारा की गयी थी| जिसकी जांच-पड़ताल के लिए बम निरोधक दस्ते को आज मोहम्दाबाद बुलाया गया|

बम निरोधक दस्ते ने छानबीन के दौरान पुलिस की कार्यकुशलता को उजागर करते हुए 5 कुंटल विस्फोटक सामग्री बरामद की| बम काण्ड से पहले पुलिस प्रशासन इस बात के बड़े बड़े दावे कर रहा था कि कहीं भी किसी बस्ती या शहर के अन्दर कोई भी पटाखा गोदाम या कारखाना नहीं है| विस्फोट के बाद पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी सांप की लकीर पीटते नजर आ रहे हैं| यह लकीर पीटना नहीं तो और क्या है| पुलिस की जाँच व छापों के बावजूद भी इतनी भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद होना कोई छोटी घटना नहीं है|

बम निरोधक दस्ते के प्रभारी एमके पाण्डेय ने बताया कि 5 कुंटल विस्फोटक में से लगभग 2 कुंटल काली नदी में प्रवाहित कर शेष को खेत में आग के हवाले कर दिया व बम निरोधक टीम मौके से वापस लौट गयी| आरोपी बसपा सेक्टर प्रभारी अनीस खां अभी भी पुलिस के चंगुल से बाहर हैं व मलबा हटाने की काम जारी है| इतनी बड़ी घटना के बावजूद भी शहर में अभी कई जगह पर पटाखा गोदामें बस्ती में ही फल फूल रही हैं| जिनसे किसी बड़ी घटना को फिर दोहराया जा सकता है| क्या इन गोदामों के लिए पुलिस के पास अलग से क़ानून है|