महाधिवक्ता का पुतला फूंक अधिवक्ता रहे कार्य से विरत

Uncategorized

FARRUKHABAD : अधिवक्ताओं के लिए कल्याणकारी योजनाएं लागू न किये जाने के विरोध में  बार एसोशिएसन ने महाधिवक्ता का पुतला फूं का तथा अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहे।
इससे पूर्व एक आवश्यक बैठक बार काउन्सिल आफ उत्तर प्रदेश इलहाबाद के आवाहन पर आहूत की sanjeev pariyaगई। जिसमें अधिवक्ताओं की मौत पर पांच लाख रूपये का समूह बीमा,नये अधिवक्ताओं को स्टाईपेन्ड,माननीय उच्च न्यायालय के निर्णय का क्रियान्वयन करते हुए राजस्व न्यायालय के लिए अलग से न्यायिक कैडर गठित करते हुए उसमें अधिवक्ताओं की नियुक्ति और अधिवक्ताओं की हत्या की स्थिति में 25 लाख रूपये का भुगतान,मेडिक्लेम,पेंशन योजना,अधिवक्ता कल्याण की योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु बजटीय प्रावधान करने के लिए एडवोकेट वेलफेयर एक्ट में संसोधन तथा अधिवक्ताओं के लिए विधान परिषद सीट का गठन किये जाने की मांग की गई थी को महाधिवक्ता एसपी गुप्ता उत्तर प्रदेश को पन्द्रह दिन के अंदर उपर्युक्त कल्याणकारी योजनाएं लागू की जाएं और इन योजनाओं के लागू न करने पर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा महाधिवक्ता उत्तर प्रदेश को पदच्युत कर किसी नये महाधिवक्ता की नियुक्ति कर घोषित योजनाओं का क्रियान्वयन कराना सुनिश्चित करें।
संजीव पारिया, विपनेश सक्सेना, दीपक द्विवेदी, प्रगति देव पाण्डेय, मुनीश मिश्रा, सत्येन्द्र, आदित्य, अरुण द्विवेदी आदि मौजूद रहे।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
वही महाधिवक्ता द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा अभी तक उक्त योजनाओं को लागू करने में सहयोग न kaimganj advocateकरने के कारण प्रान्तीय सम्मेलन में लिए गये निर्णय के अनुसार आज बार एसोशिएसन कायमगंज द्वारा निर्णय लिया गया कि आज समस्त अधिवक्तागण न्यायिक कार्यों से विरत रहेंगे तथा महाधिवक्ता का पुतला फूंका गया। पुतला फूकने वालों में कर्मवीर रस्तोगी,सतेन्द्र सिंह गंगवार,अरूण यादव,अनोज सक्सेना,परम मिश्रा,गोपालकृष्ण पाठक,राघव शुक्ला,अनीस खां,इन्द्रेश गंगवार,सुरेश अग्रवाल,अनूप सक्सेना,शैलेन्द्र सिंह,नरेन्द्र बाथम,शहरोज,शिवमगंल,अनोखे शाक्य,नाजिर खान,सुखवीर सिंह आदि अधिवक्ता शामिल थे।
[bannergarden id=”18″][bannergarden id=”17″]