रिश्वत के लिए नहीं पल्लेदार को देने के लिए निकाले थे रुपये

Uncategorized

फर्रुखाबाद(नवाबगंज): थाना नवाबगंज की आगनबाडी सुपर वाईजर ऊषा चौहान ने रिश्वतखोरी के लगे आरोप के जवाब में अपना स्पष्टीकरण सीडीपीओ को सौंपा|

विदित है कि विगत ३ सितंबर को जेएनआई ने सुपर वाईजर आगनबाडी ऊषा चौहान द्वारा कार्यकत्री से रुपये लिये जाने का सचित्र समाचार प्रकाशित किया था। इस संबंध में उच्चाधिकारियों द्वारा मांगे गये स्पष्टीकरण में  फोटो को  अस्पष्ट बताते हुण् साईड में खड़ी दोनों महिलाओं के फोटो को पहचानने से इंकार कर दिया गया है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि दर्शायी गयी महिला के  पास १० व ५० रुपये का नोट प्रतीत होता है| कार्यकत्रियां पल्लेदारों का भुगतान करती हैं| सामन्यतः सभी महिलायें पर्स से पैसा निकालकर हाथ में पकड़कर जाती हैं| अर्थात हाथ में पकड़े गये रुपये रिश्वत के लिये नहीं पल्लेदारों के भुगतान के लिये थे। परंतु प्रश्न यह है कि पल्लेदारों का भुगतान तो गोदाम पर होता है फिर अंदर रजिस्टर पर इंट्री किस बात की हो रही थी।