बाबा की स्वाभिमान संकल्प यात्रा में माया का गुणगान

Uncategorized

विदेश में जमा काला धन की वापसी एवं देश से भ्रष्टाचार समाप्त करने के संकल्प के साथ योगगुरु बाबा रामदेव की भारत स्वाभिमान यात्रा का दूसरा चरण उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती की प्रशंसा के साथ शुरू हुआ। साथ ही उन्होंने यह भी जोड़ा कि उन्हें किसी राजनीतिक दल से चरित्र प्रमाणपत्र की जरूरत नहीं है, क्योंकि जिनका खुद कोई चरित्र नहीं है वे उन्हें क्या प्रमाणपत्र देंगे।

बाबा रामदेव ने झांसी के एलवीएम मैदान में आयोजन के लिए बसपा सुप्रीमो और राज्य की मुख्यमंत्री मायावती को धन्यवाद ज्ञापन पे्रषित किया। उन्होंने कहा, मुझ पर आरोप लगाए जा रहे हैं कि बाबा अपने पाप छिपाने के लिये स्वाभिमान यात्रा शुरू कर रहे हैं। यदि योग सिखाना, बीमारियां दूर करना और भ्रष्टाचार के खिलाफ बोलना पाप है, तो मैंने ऐसा किया है। कई लोग उनके कार्यक्रम को विफल कराने का प्रयास कर रहे हैं, मगर वह किसी दल या व्यक्ति का नाम न लेते हुए आगे बढ़ते जाएंगे। बाबा ने राजनीतिक पार्टियों पर प्रहार करते कहा कि जिनका खुद का कैरेक्टर ही नहीं है, उनसे उन्हें कैरेक्टर सर्टिफिकेट नहीं लेना।

इतना ही नहीं, नेपाली मूल होने के मुद्दे पर आचार्य बालकृष्ण का बचाव करते हुए नेपाल सरकार द्वारा जारी प्रमाण पत्र दिखाया, जिसमें कहा गया कि वह नेपाल के नहीं हैं। बाबा ने कहा, नेपाल-भारत का आध्यात्मिक संबंध है। भारतीय मूल के 70 से 80 लाख नेपाली हैं और नेपाली मूल के करीब एक करोड़ भारतीय हैं। उन्होंने कहा कि मामला न्यायालय में विचाराधीन है और उन्हें न्याय व्यवस्था में पूर्ण आस्था है। शिविर में ध्यान के उपरांत आचार्य बालकृष्ण ने लोगों से भारत स्वाभिमान यात्रा को समर्थन देने की अपील की।