आई जी के आदेश पर राजेपुर एसओ व कमालगंज थाने का दरोगा निलंबित!

Uncategorized

igफर्रुखाबाद:(कमालगंज) आईजी के आने की खबर सुन कर पुलिस से परेशान कई फरियादी उनकी शरण में न्याय पाने के लिए पंहुचे लूट की घटना में वादी को पीली पर्ची ना देने में राजेपुर थानाध्यक्ष को निलंबित करने के आदेश आई जी ने पुलिस अधीक्षक को को दिये है वही एक अन्य मामले में कमालगंज के दरोगा मुलायम सिंह को भी निलंबित करने के आदेश दिये है|
पुलिस महानिदेशक आशुतोष पाण्डेय के दरवार में कानपूर नगर के 367 ई व्लाक पनकी निवासी राजकुमार की कार से कुचल कर मारने वाले थाना कमालगंज के मोहल्ला सुभाष नगर निवासी 34 वर्षीय अतुल चौरसीया पुत्र हरीचौरसिया की मौत हो गयी थी| पुलिस ने कार चालक राजकुमार को कोतवाली से ही जमानत दे दी थी जिस पर मृतक अतुल के पिता हरी चौरसिया ने आई जी से तत्कालीन थानाध्यक्ष मोहम्मद मुस्लिम खान से मुलाकात की और विबेचक मुलायम सिंह की भूमिका को भी संदिग्ध बताया| जिस पर आई जी ने दरोगा मुलायम सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश दिये और तत्कालीन थानाध्यक्ष मोहम्मद मुस्लिम खान जाँच कराए जाने के निर्देश दिये| वही शिकायत करने वाले हरी चौरसिया को 500 रुपये का पुरुस्कार दिया|
वही बीते दिन फतेहगढ़ के मोहल्ला संगत निवासी सर्राफा व्यापारी देवेश कुमार को दुकान से बापस आते समय रास्ते में सलेमपुर से एक किलोमीटर आगे चाचूपुर-कड़हर मार्ग पर गांव गढि़या के निकट पीछे से बाइक सवार तीन नकाबपोश बदमाशों ने ओवरटेक कर उन्हें रोककर तमंचे तान दिये थे । एक बदमाश ने देवेश की बाइक से चाबी तो दूसरे ने उनकी जेब से मोबाइल व 2500 रुपये निकाल लिये। तीसरे बदमाश ने लात मारकर डिग्गी तोड़कर उसमें रखा सोने-चांदी के जेवरों से भरा थैला निकाल लिया था। घटना को अंजाम देने के बाद तीनों बदमाश बाइक से चाचूपुर की ओर भाग गये।
पुलिस ने घटना के सम्बन्ध में मुकदमा दर्ज करने में आना कानी की तो व्यापार मंडल के नेता अरुण प्रकाश तिवारी, संजीब मिश्रा बाबी आदि ने आई जी से मुलाकात की| और कहा की पुलिस ने अभी तक घटना के सम्बन्ध में मुकदमा दर्ज नही किया है| जिस पर थाने से जानकारी मांगी गयी तो पता चला की मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है| लेकिन वादी को पीली पर्ची व मुकदमा दर्ज हो जाने की जानकारी ना देने के मामले में थानाध्यक्ष राजेपुर मनीष यादव पर भी निलंबन की गाज गिर गयी| आई जी ने मनीष यादव को भी निलंबित करने का फरमान सुनाया|
वही कमालगंज थानाध्यक्ष यतेन्द्र यादव को हिदायत देकर छोड़ा गया| इस दौरान आई जी ने कहा की चोरी आदि की भी रिपोर्ट तत्काल लिखी जाए| फरियादी को किसी भी कीमत पर संतुष्ट कर के ही भेजा जाये यदि शिकायत मिली तो कार्यवाही की जाएगी|