आईजी की क्लास में धारा 452 के विषय में नही बता पाये पुलिस अधिकारी

Uncategorized

ig oफर्रुखाबाद:(कमालगंज) आई जी जोंन ने जनपद पंहुच कर पुलिस की कार्यप्रणाली पर असंतोष व्यक्त किया| वह तब भौचक्के रह गये जब उनके द्वारा पूछे गये धारा 452 के लागू होने के विषय में पुलिस अधिकारी बगले झाँकने लगे|
आईजी आशुतोष पाण्डेय ने थाना कमालगंज पंहुच कर जन शिकायते सुनी और आयी शिकयतो पर तुरंत कार्यवाही के आदेश दिये| इसी दौरान राजेपुर सरायमेदा के एक व्यक्ति ने मारपीट की शिकायत की तो मौके पर मौजूद सभी क्षेत्राधिकारी व कई थानाध्यक्ष से आई जी ने आईपीसी के विषय में पूछताछ कर दी| उन्होंने मौके पर मौजूद जिले के पुलिस अधिकारियो से पूछा की धारा 452 कब लागू होनी चाहिए| जिस पर पुलिस अधिकारी बगले झाँकने लगे|
आईजी ने पुलिस अधीक्षक कृपा शंकर से कहा की वह जान गये की जिले की पुलिस कितनी योग्य है| जब वह कानून की धाराओ के विषय में नही जानती तो विवाद के समय वह अपने मन मुताबिक धाराओ में मुकदमा पंजीकृत करती होगी| फ़िलहाल आई जी के सामने पुलिस अधिकारियो की जमकर किरकिरी हो गयी|