शहर के पहले मुस्‍लिम गर्ल्‍स हायरसेकेंड्री स्‍कूल का उद्घाटन शनिवार को

Uncategorized

फर्रुखाबाद :  लगभग एक दशक के प्रयासों के बाद शहर के अग्रणी समाजसेवी व्‍यवसायी मुजफ्फर हुसैन रहमानी का एक मुस्‍लिम गर्ल्‍स हायरसेकेंड्री स्‍कूल का सपना पूरा हो ही गया। स्‍कूल का उद्घाटन शनिवार 6 अप्रैल को आयकर आयुक्त हजरत सैय्य मोहम्मद अशरफ कादरी के कर कमलों से किया जायेगा।

2 3विदित है कि शहर में बालिका विद्यालयों की कमी के चलते मुस्‍लिम लड़कियों की शिक्षा की कठिनाई को देखते हुए लगभग 10 साल पहले हाजी मुजफ्फर रहमानी व उनके कुछ सहयोगियों द्वारा शहर में एक मुस्‍लिम बालिका विद्यालय की स्‍थापना का सपना देखा गया था। इस दौरान कई स्‍थानों का चयन किया गया। कही जमीन नहीं मिली तो कही सौदा नहीं पटा। इस दौरान उनके इस प्रयास में साथी भी जुड़ते-बिछुड़ते रहे। आखिर हाजी मुजफ्फर रहमानी ने वर्ष 2006 में मोहल्‍ला सलावत खान में जमीन की व्‍यवस्‍था कर अपनी मां शमीम बेगम के हाथों अपने पिता मरहूम श्री अख्‍तर हुसैन रहमानी के नाम पर स्‍कूल का संगे बुनियाद रखवाकर निर्माण का काम शुरू करवा दिया। इस दौरान कई उलझनें और कई अडचनें भी आयीं। परंतु धुन के पक्‍के मुजफ्फर हुसैन ने हार नहीं मानी। आखिर लगभग एक दशक की मेहनत रंग लाई, और शनिवार को स्‍कूल के उद्घाटन की घड़ी आ ही गयी।

स्कूल के संस्थापक हाजी मुजफ्फर रहमानी ने बताया कि हाजी अख्तर हुसैन रहमानी पब्लिक स्कूल और गर्ल्स हायर सेकंदरी स्कूल का उदघाटन 6 अप्रैल 2013 को 11 बजे सलावत खान में होगा। उदघाटन समारोह के मुख्य अतिथि आयकर आयुक्त हजरत सैय्यद मोहम्मद अशरफ कादरी बरकाती और हजरत मौलाना नवाजिश उर्रहमान रब्बानी मियां गंजमुरादाबादी और विशिष्ट अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक नन्द लाल यादव होंगे।