विधुत अव्यवस्था के विरुद्ध तोड़फोड़ में मुकद्दमे का विरोध

Uncategorized

फर्रुखाबाद: विधुत समस्या के विरोध में लगे जाम में अराजक तत्वों द्वारा हुयी तोड़फोड़ पर पुलिस द्वारा दर्ज मुकद्दमे के विरोध में सर्व समाज एकजुट होकर आरपार की लड़ाई लड़ने को तैयार होकर जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन एसडीएम सदर केके लाल को सौंपा|

रमजान व सावन के माह में हो रही अघोषित कटौती के विरोध में लगे जाम में हुयी तोड़फोड़ पर दर्ज मुकद्दमे के विरोध में सहर कांग्रेस कमेटी व अखिल भारतीय मुस्लिम महा संघ एकजुट होकर दर्ज मुकद्दमे को वापस लिए जाने की मांग की|

शहर कांग्रेस कमेटी के प्रतिनधि पूर्ण प्रकाश शुक्ला उर्फ़ पुन्नी व अखिल भारतीय मुस्लिम महा संघ के अध्यक्ष रिजवान अहमद ने एसडीएम सदर केके लाल को सौंपे ज्ञापन में बिजली न मिलने के कारण रोजेदारों को हो रही असुबिधा के चलते जो गैर जिम्मेदार लोगों द्वारा तोड़फोड़ की गयी| जिसके चलते करीब ५०,६० लोगों के खिलाफ पुलिस द्वारा FIR दर्ज कराई गयी थी| ऐसी स्थित में हम चाहते हैं कि रमजान के महीने में अज्ञानतावश शरारती तत्वों द्वारा की गयी हरकतों से जो रोजेदारों पर कष्ट आया अहै उसमे शरारती तत्वों की जांच की जाए|

इस दौरान शहर कांग्रेस कमेटी के महामंत्री मोहित गुप्ता, वसीमुज्ज्मा खां, अल्लादीन, मालती कटियार मोहम्मद रशीद खां व अखिल भारतीय मुस्लिम महा संघ के महामंत्री मोहम्मद अतौल हक़ कश्फी, उपाध्यक्ष मोहम्मद हसीन अल्लादीन आदि समर्थक मौजूद रहे|