पीएम मोदी ने INS विक्रमादित्य देश को सौंपा

Uncategorized

modi 0नई दिल्ली:प्रधानमंत्री पद संभालने के बाद नरेंद्र मोदी आज अपने पहले दौरे पर विमानवाहक युद्धपोत आईएनएस विक्रमादित्य पर पहुंचे। वहां मोदी ने नेवल बेस पर मौजूद जवानों से मुलाकात की। इसके बाद पीएम नरेंद्र मोदी मिग 29 के में बैठ गए और मिग के बारे में जानकारी ली।
जवानों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि बदलते समय में नौसेना का महत्व काफी बढ़ गया है। मोदी ने कहा कि हमारी मारक क्षमता जितनी अधिक होगी दुनिया का कोई देश हमें आंखें दिखाने की हिम्मत नहीं करेगा। प्रधानमंत्री मोदी ने ये भी साफ कर दिया कि भारत किसी को आंख दिखाने के पक्ष में नहीं है लेकिन दुनिया में अगर कोई आंंख दिखाएगा तो भारत भी उससे आंख मिला कर बात करेगा।
करीब 45 हजार टन वजन की इस युद्धपोत पर मिग-29, सी हैरियर्स, पी-81 समेत कई लड़ाकू विमान तैनात हैं। साथ ही कामोव और सी-किंग हेलीकॉप्टर भी यहां रखे गए हैं। प्रधानमंत्री यहां से नौसेना के लड़ाकू विमानों के साथ साथ पश्चिमी बेड़े के जहाजों का कौशल देखेंगे।