शशि थरूर से तलाक लेंगी उनकी पत्नी?

Uncategorized

shashi tharurदिल्ली: केंद्रीय मंत्री शशि थरूर अपने ट्विटर प्रेम के लिए मशहूर हैं तो उनकी पत्नी सुनंदा भी काफी प्रसिद्ध हैं। आपको याद होगा कि मोदी की एक टिप्पणी के बाद तो उनकी प्रसिद्धि और भी बढ़ गई थी।

ताजा मामला एक ‘लव ट्राएंगल’ का है। सुनंदा और उनके पति शशि के बीच आ गई है पाकिस्तान की एक पत्रकार। मीडिया में आ रही खबरों के मुताबिक सुनंदा और शशि की शादी दांव पर है।

[bannergarden id=”8″]
ट्विटर पर शशि थरूर की पत्नी सुनंदा और उस पाक पत्रकार के बीच एक लड़ाई छिड़ गई है। हाल ये है कि शशि को सफाई देनी पड़ी है। उन्होंने कहा कि मेरा ट्विटर हैक हो गया था।

मामला उस वक्त शुरू हुआ जब शशि के ट्विटर से पाक पत्रकार मेहर को संदेश भेजे गए। इसके बाद तो सोशल मीडिया में भूचाल आ गया।
[bannergarden id=”11″] [bannergarden id=”17″]