धन के अभाव में मनरेगा मजदूर की संदिग्ध परिस्थित में मौत

Uncategorized

फर्रुखाबाद: धन के अभाव में मनरेगा मजदूर मुकेश सिंह की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई|

मुकेश थाना कमालगंज के ग्राम गगनी निवासी स्वर्गीय रामरतन का २० वर्षीय पुत्र था| जब मुकेश मौत के नजदीक पहुँच गया तब उसको लेकर चाचा राम औतार आदि पड़ोसी लोग आज दोपहर बाद लोहिया अस्पताल पहुंचे| थोड़ी देर उपचार के दौरान मुकेश ने दम तोड़ दिया|

इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात डॉ नरेन्द्र कुमार ने बताया कि युवक को जहर खाने या खिलाए जाने तथा सर्प के काटे जाने जैसे लक्षण थे| राम औतार ने बताया कि मुकेश की माँ रामादेवी विकलांग है| चार भाईयों के बीच मात्र एक बीघा जमीन है|

मुकेश ने बीते ६ दिनों मनरेगा कार्य के दौरान मिट्टी डाली| प्रधान शेरसिंह यादव ने उसको मजदूरी नहीं दी| आज सुबह पता चला कि मुकेश को सर्प ने काट लिया| खुदागंज में उसकी झाडफूंक कराई| पड़ोसी जिला मैनपुरी कोतवाली बेबर क्षेत्र के आशाराम की पुत्री रीना का २ वर्ष पूर्व मुकेश से विवाह हुआ था| उसकी एक साल की पुत्री है|