रात में लेडी टीचरों को अश्लील फोन करता है बीएसए कार्यालय का लिपिक

Uncategorized

bsa shjnhapurफर्रुखाबाद:(शाहजहांपुर) जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में अटैच लिपिक विवेक श्रीवास्तव की शिकायतों का पुलिंदा शिक्षक विधायक संजय कुमार मिश्रा द्वारा संयुक्त शिक्षा निदेशक, जिलाधिकारी व एसपी को भेजा गया है। इसमें आरोप लगाया गया है कि लिपिक विवेक श्रीवास्तव की तैनाती नगर शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में है। लेकिन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने उन्हें बसूली करने के लिए बीएसए कार्यालय से सम्बद्ध कर रखा है। पत्र में कहा गया है कि लिपिक विवेक श्रीवास्तव शिक्षकों से पैसों की डिमांड करते हैं और बिना पैसा लिए कोई काम नहीं करते हैं।
इतना ही नहीं रात में महिला शिक्षकों से फोन कर अश्लील भाषा में बात करते हैं। आरोप है कि विवेक श्रीवास्तव ड्यूटी टाइम ही कार्यालय में शराब और मांस की रोज दावतें उड़ाते हैं। इस संबंध में डीएम को पहले ही शिकायती पत्र दिया जा चुका है। शिक्षक विधायक ने कहा कि लिपिक विवेक श्रीवास्तव का तबादला अविलंब जनपद से बाहर किया जाए और इनके कार्यकाल के कार्यों की जांच कराकर कार्यवाही से अवगत कराया जाए।
इधर, विवेक श्रीवास्तव ने पूछे जाने पर फोन पर बताया कि वह विधायक जी की अपेक्षाएं पूरी नहीं कर पा रहा है जिसकी वजह से उनके खिलाफ अनर्गल आरोप लगाए जा रहे हैं और वह इस संबंध में डीएम को भी पत्र लिखकर अवगत करा चुके हैं।