प्रमुख सचिव के सामने इंदिरा आवास लाभार्थी ने की वसूली की शिकायत

Uncategorized

ब्रिकोवो की जांच को सचिव ने पकड़ी सीढ़ी

फर्रुखाबाद: प्रमुख सचिव पिछड़ा वर्ग कल्याग केएल मीना ने गुरुवार को यहां ब्लाक कमालगंज के अंबेडकर ग्राम सियापुर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान इंदिरा आवास लाभार्थी ने उनके सामने वसूली की शिकायत की। गांव में निर्माणाधीन सामुदायकि केंद्र की छत के निरीक्षण के लिये श्री मीणा ने स्वयं लकड़ी की सीढ़ी से चढ़ कर जायजा लिया और खंड विकास अधिकारी डीके सिंह से छत पर “ब्रिकोवा” न लगाये जाने पर नाराजगी वयक्त की।

मुख्यमंत्री के निर्देश पर विकास विकास कार्यों व विशेषकर अंबेडकर ग्रामों की समीक्षा उच्चाधिकारियों से कराये जाने के निर्णय के क्रम में गुरुवार को प्रमुख सचिव पिछड़ा वर्ग कल्याण केएल मीणा ने गुरुवार को यहां पहुंच कर डेरा डाल दिया है। श्री मीणा ने गुरुवार को यहां पहुंचकर पहले अधिकारियों के साथ बंद कमरे में बैठक कर समीक्षा की। सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार श्री मीणा ने संबंधित अधिकारियों को विभागीय लक्ष्यों के अनुरूप प्रगति सुनिश्चत करने के निर्देश दिये। बैठक के उपरांत उन्होंने विकासखंड कमालगंज के ग्राम सियापुर का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान गांव की प्राथमिक पाठशाला में चौपाल लगाकर ग्रामीणों के सामने विकास कार्यों का व्योरा पढ़ कर सुनाया और ग्रामीणों से इसकी पुष्टि की। इससे पूर्व गांव में भ्रमण के दोरान उन्होंने इंदिरा आवास देखे और लाभार्थियों से वार्ता की। इसी दौरान एक लाभार्थी विमला देवी ने प्रमुख सचिव के सामने ही पूर्व प्रधान द्वारा इंदिरा आवास दिलाने के नाम पर 6 हजार रुपये की वसूली किये जाने की शिकायत की। प्रमुख सचिव केएल मीणा ने गांव में निर्माणाधीन सामुदायिक विकास केंद्र का निरीक्षण किया। भवन को ठंडा रखने के लिये एसटीमेट में भवन की छत पर “ब्रिकोवा” का प्राविधान देखकर उन्होंने पहले बीडीओ को फिर ग्राम प्रधान को व अंत में स्वयं चढ़कर देखा। छत पर “ब्रिकोवा” न बिछाये जाने पर उन्होंने खंड विकास अधिकारी डीके सिंह से नाराजगी व्यक्त की। चौपाल के दौरान ग्रामीणों ने दलित बस्ती में सोलर लाइटों की व्यवस्था किये जाने की मांग की। ग्राम निधि खाते में पड़े मनरेगा के 12 लाख रुपये को तत्काल वयय किये जाने के निर्देश दिये।