पुत्र न मिलने पर अधिवक्ता ने दी पत्नी को किडनैप करने की धमकी

Uncategorized

अधिवक्ता ने मचाया ससुराल में हंगामा

फर्रुखाबाद: अधिवक्ता दामाद की गुंडई से घबड़ाए मायके वालों ने पुत्र सहित पुत्री को घर से गायब कर दिया| बेटा के दर्शन न होने पर बौखलाए अधिवक्ता ने ससुराल में जमकर हंगामा मचाया और उन्हें धमकी दी कि यदि पत्नी से नहीं मिलवाया तो वह उसका किडनैप करवा देगा|

यह दिलचस्प सनसनी खेज घटना आज सायं शहर कोतवाली के रेलवे स्टेशन क्षेत्र में हुयी दामाद की दबंगई एवं मायके वालों के बीच विवाद को देखकर लोगों ने दाँतों तले उंगली दबा ली| और शर्म के कारण अपमानित महसूस किया|

तहसील सदर के अधिवक्ता ने बीते वर्ष पूर्व अपनी पुत्री रूपम ( परिवर्तित नाम ) की शादी छिबरामऊ के अधिवक्ता के साथ की| सास से अनबन होने के कारण रूपम शादी के बाद से अधिकांस समय मायके में रही| बीते माह पूर्व मायके में ही उसने पुत्र को जन्म दिया और पुनः गर्भवती हो गई| अधिवक्ता कई बार अपनी पत्नी को बुलाने आया लेकिन मार डालने के भय से रूपम को उसके साथ नहीं भेजा गया|

पत्नी के विदा न होने पर अधिवक्ता ने उग्र रूप धारण कर लिया| बीते माह पूर्व उसने मूड के दौरान ससुराल का दरवाजा तोड़कर हंगामा मचाया था| उसके भय से रूपम को पड़ोस के घर तथा अधिवक्ता के छोटे भाई के किराए के मकान में छिपा कर रखा जाता है| आज सायं अधिवक्ता ने ससुराल जाकर पत्नी को तलाश किया पत्नी के घर में मौजूद न होने पर उससे मिलबाने की जिद करके हंगामा मचाया|

रूपम के चाचा द्वारा अधिवक्ता पर आपत्तिजनक आरोप लगाकर पागल कहे जाने पर अधिवक्ता का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुँच गया| उसने डाक्टर को बुलाकर मेडिकल करवाए जाने का चैलेन्ज दिया| सास को खरी खोंटी सुनाते हुए कहा कि यदि पत्नी से मिलवाना नहीं चाहती तो उसकी शादी क्यों की ? तुम्हारी बेटी इतनी खूबसूरत नहीं है मै उससे मिलने नहीं आया हूँ बल्कि अपने बच्चे को देखने आया हूँ|

अधिवक्ता ने चेतावनी दी कि वह हर हालत में बच्चे को पाकर रहेगा| चाहे पत्नी को किडनैप कराना पड़े या अदालत ले जाना पड़े| सास ने कहा कि किसी बड़े को बुलाकर कायदे से आओ तो लड़की को विदा कर देंगें यह सुनकर अधिवक्ता अपनी माँ को अभी बुलाकर लाने की बात कही तो सास ने कहा कि बेटी अभी जाने लायक नहीं है| अधिवक्ता ने कहा कि पत्नी से बात कराने में क्या आपत्ति है ? भय के कारण अधिवक्ता अपने दामाद के सामने नहीं आते हैं बल्कि दामाद के आने की जानकारी मिलने पर स्वयं छिप जाते हैं और रूपम को भी गायब कर दिया जाता है|