प्रथम चरण 81816 बच्चों को मिलेगा निजी स्कूलों में मुफ्त दाखिला,अभी दो चरण बाकी

LUCKNOW UP NEWS जिला प्रशासन सामाजिक

लखनऊ: प्रदेश के निजी स्कूलों में पूर्व प्राथमिक व कक्षा एक में गरीब परिवारों के 81816 बच्चों को मुफ्त दाखिला दिलाया जाएगा। शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत इन बच्चों को मुफ्त दाखिला दिलाने के लिए पहले चरण की लाटरी में यह बच्चे पात्र पाए गए हैं।आगे तीन चरण अभी बाकी हैं। 54 हजार निजी स्कूलों में 5.25 लाख सीटें हैं। बीते वर्ष एक लाख बच्चों का प्रवेश कराया गया था। अब इस बार कम से कम दोगुणा प्रवेश कराने का लक्ष्य रखा गया है। प्रथम चरण में 1.82 लाख बच्चों के प्रवेश के लिए अभिभावकों ने आवेदन किया था और 1.37 लाख बच्चों के आवेदन जांच में सही पाए गए थे। पहले चरण में जिन 81816 बच्चों को सीटें आवंटित की गई हैं उसमें 42405 लड़के व 39408 लड़कियां शामिल हैं।बीते वर्ष पहले चरण में 64090 बच्चों को सीटें आवंटित की गईं थी और इसमें 33525 लड़के व 30565 लड़कियां शामिल थीं।

महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा की ओर से सभी जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि शत-प्रतिशत बच्चों का प्रवेश निजी स्कूलों में कराया जाए। पहले चरण में बीते 26 फरवरी को आनलाइन लाटरी निकाली गई थी।